Distribution Camp for Disabled Children Organized with ELIMKO Kanpur Support 206 दिव्यांगों को दिया गया उपकरण, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsDistribution Camp for Disabled Children Organized with ELIMKO Kanpur Support

206 दिव्यांगों को दिया गया उपकरण

Balrampur News - गैंड़ास बुजुर्ग में एलिम्को कानपुर के सहयोग से समेकित शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों के लिए उपकरण वितरण कैंप का आयोजन किया गया। इसमें 145 दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया गया और 206 बच्चों को उपकरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरSun, 29 Dec 2024 05:51 PM
share Share
Follow Us on
206 दिव्यांगों को दिया गया उपकरण

गैंड़ास बुजुर्ग, संवाददाता। एलिम्को कानपुर के सहयोग से समेकित शिक्षा के तहत विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों के मापन एवं उपकरण वितरण कैंप का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय गैंड़ास बुजुर्ग में किया गया। कैंप में तहसील क्षेत्र के उतरौला, रेहरा बाजार, गैंड़ास बुजुर्ग व श्रीदत्तगंज सहित चारों ब्लॉकों के दिव्यांग बच्चे उपस्थित हुए।

मुख्य अतिथि जिला समन्वयक समेकित शिक्षा आभा त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बीईओ विनय कुमार चौधरी ने अतिथियों को बैज लगाकर स्वागत किया। शिविर में एलिम्को की विशेष टीम ने परीक्षण कर 145 दिव्यांग बच्चों का चिन्हांकन किया। इसी के साथ 206 दिव्यांगों को उपकरण वितरित किया गया। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा आभा त्रिपाठी ने दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों व विशेष शिक्षकों के बीच आपसी बेहतर संबंध स्थापित करने पर बल दिया। साथ ही शिक्षा का महत्व बताते हुए दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बीईओ विनय कुमार चौधरी ने कहा कि एचआई-मूक बधिर सुनने व बोलने, स्पीच बाधा तुतलाना हकलाना, दृष्टि दिव्यांगता अल्प दृष्टि, पूर्ण दृष्टि बाधित व चलने में अक्षम होने पर दिव्यांगता के श्रेणी में आने वाले छात्रों को एलिम्को कानपुर के सहयोग से दिव्यांगता प्रमाण-पत्र एवं उपकरण दिए जाते हैं। इस दौरान विशेष शिक्षक शाह मोहम्मद, शैलेश पांडेय, सुमन त्रिपाठी, विनोद मिश्रा, सुजीत दुबे, विद्या भूषण निषाद, तालुकदार वर्मा, सुरेश चौधरी, कमलेश सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।