ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलरामपुररैली में पहुंचने के लिए गाजे बाजे के साथ बांट रहे आमंत्रण पत्र

रैली में पहुंचने के लिए गाजे बाजे के साथ बांट रहे आमंत्रण पत्र

बलरामपुर। संवाददाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जनपद वासियों में काफी...

रैली में पहुंचने के लिए गाजे बाजे के साथ बांट रहे आमंत्रण पत्र
हिन्दुस्तान टीम,बलरामपुरWed, 08 Dec 2021 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

बलरामपुर। संवाददाता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जनपद वासियों में काफी हर्षोल्लास दिखाई पड़ रहा है। कार्यक्रम में पहुंचने वाले जनपद वासियों के लिए शहर में बधाई संदेश के होल्डिंग लगाए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता जनपद वासियों से मिलकर आमंत्रण पत्र बांट रहे हैं। बुधवार को नगर मंडल व महिला मोर्चा के पदाधिकारियों ने गाजे बाजे के साथ जनपद वासियों से संपर्क किया। नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता की अगुवाई में नगर महामंत्री नंदलाल तिवारी सभासद पंकज गुप्ता सेक्टर प्रभारी अवधेश पांडे नगर मंत्री मनीष तिवारी सभासद कृष्ण कुमार तिवारी सभासद राघवेंद्र कांत सिंह मंटू अल्पसंख्यक कार्यालय प्रभारी आतिफ अकादमी ने सिटी पैलेस होते हुए भंडार खाना चौराहा से रानी तालाब मंदिर पर पहुंचकर जनपद वासियों को हल्दी व अक्षत देकर कार्यक्रम में पहुंचने के लिए आमंत्रित किया। महिला मोर्चा के पदाधिकारियों ने वीर विनय चौराहा पहलवारा बलरामपुर गोंडा मार्ग पर लोगों से मिलकर कार्यक्रम में पहुंचने के लिए आमंत्रित किया। जिला उपाध्यक्ष आद्या सिंह पिंकी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में पहुंच कर उन्हें सभी लोग आश्वस्त कराएं कि 2022 में फिर भाजपा की सरकार प्रदेश में आ रही है। जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा ललिता तिवारी ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम के साथ-साथ हेल्पलाइन नंबर की गठन की गई है। आगामी 11 दिसंबर को भारी संख्या में महिलाओं को कार्यक्रम में पहुंचना होगा। इस अवसर पर साधना पांडे राधा मिश्रा प्रभा शुक्ला बिंदु विश्वकर्मा सहित तमाम महिलाएं मौजूद थी। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मे भारी संख्या में लोग जुड़ेंगे जिसके लिए पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं वह जनपद वासियों ने लोगों के स्वागत अभिनंदन के लिए भारी संख्या में होल्डिंग भी लगाए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें