Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsDevotees Gather for Shrimad Bhagwat Mahapuran Katha in Lohapania

भागवत कथा के श्रवण से मिलती है मुक्ति

Balrampur News - ग्राम पंचायत लोहेपनिया में आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। आचार्य पंडित सूरज प्रसाद शुक्ल ने बताया कि भगवान का नाम सबसे महत्वपूर्ण है और सही कर्मों के अनुसार फल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरSat, 25 Jan 2025 10:18 PM
share Share
Follow Us on
भागवत कथा के श्रवण से मिलती है मुक्ति

महराजगंज तराई, संवाददाता। ग्रामपंचायत लोहेपनिया में आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ एकत्रत हुई। कथा व्यास आचार्य पंडित सूरज प्रसाद शुक्ल ने कथा में कहा कि भगवान का नाम सारे संसार में सर्वोपरि है। श्रीराम को याद करने व चिंतन मनन से व्यक्ति संसार रूपी भंवर से पार हो जाता है। उन्होंने बताया कि मानव अज्ञानता व नादानीवश भगवान से मांगता रहता है। लेकिन व्यक्ति को अपने कर्मों के अनुरूप फल मिलता है। कहा कि कितना बड़ा पापी हो पर अपने पापों का प्रायश्चित करता है तो अंत में प्रभु स्मरण करने पर भगवान उसका उद्धार जरूर करते हैं। कथा के अंत में भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर महिलाएं कथा में उपस्थिति रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें