ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलरामपुरउच्च माध्यमिक विद्यालय खेले जाने की मांग

उच्च माध्यमिक विद्यालय खेले जाने की मांग

ललिया संवाददाता हरैया सतघरवा विकास खंड में स्थित ग्राम पंचायत काशीपुर व...

उच्च माध्यमिक विद्यालय खेले जाने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,बलरामपुरSat, 04 Dec 2021 10:25 PM
ऐप पर पढ़ें

ललिया संवाददाता

हरैया सतघरवा विकास खंड में स्थित ग्राम पंचायत काशीपुर व मकुनहवा में उच्च प्राथमिक विद्यालय खोले जाने की माँग ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से की है। ग्रामीण सहजराम, ठाकुर, नेहा, अतुल, सीमा देवी, सुशील, तेजराम, मोहम्मद युनुस, राम करन , धर्मेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र कुमार, राम प्रसाद, तिलकराम ने बताया कि गांव में एक प्राथमिक विद्यालय संचालित है। जूनियर विद्यालय गांव में न होने से अधिकांश बच्चों को प्राथमिक विद्यालय से आगे की शिक्षा प्राप्त करने में दिक्कतें होती हैं। मकुनहवा प्रधान संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि गांव में उच्च प्राथमिक विद्यालय न होने से कक्षा पांच उत्तीर्ण करने के बाद बच्चों को चार किलोमीटर दूर जाकर शिक्षा ग्रहण करना पडता है। काशीपुर प्रधान प्रतिनिधि हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि बच्चों को जूनियर की शिक्षा के लिए निजी विद्यालय में नामांकन कराने को मजबूर हैं। अधिक दूरी होने के नाते आधी आबादी उच्च शिक्षा से वंचित है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें