मार्ग पर अंधेरा होने से जंगली जानवरों का खतरा
Balrampur News - हर्रैया सतघरवा, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के भुजेहरा हनुमान मंदिर चौराहे पर

हर्रैया सतघरवा, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के भुजेहरा हनुमान मंदिर चौराहे पर स्ट्रीट व हाई मास्ट लाइट न होने से इस मार्ग पर अंधेरा छाया रहता है। जिसके चलते लोगों को आवागमन में खासा परेशानी उठानी पड़ती है। साथ ही इस मार्ग पर लोगों को जंगली जानवरों का भी भय बना रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के अंधेरे में हर वक्त यहां किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है। ग्रामीण धनीराम यादव, चन्द्र शेखर, ननकू मौर्य, प्रधान प्रतिनिध गुलाबचंद, आनन्द कुमार, राज कुमार, तिलकराम, अरूण कुमार, कृष्ण दत्त आदि लोगो ने बताया कि स्ट्रीट व हाई मास्ट लाइटें लगवाने के लिए सांसद को पत्र देकर मांग की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।