ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलरामपुरबलरामपुर-विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण अधूरा, उपकरण चोरी हो गए

बलरामपुर-विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण अधूरा, उपकरण चोरी हो गए

ललिया। संवाददाता जनपद के पिछड़े क्षेत्र ब्लाक हर्रैया सतघरवा मुख्यालय शिवपुरा के...

बलरामपुर-विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण अधूरा, उपकरण चोरी हो गए
हिन्दुस्तान टीम,बलरामपुरTue, 24 Aug 2021 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

ललिया। संवाददाता

जनपद के पिछड़े क्षेत्र ब्लाक हर्रैया सतघरवा मुख्यालय शिवपुरा के निकट विद्युत सब स्टेशन ठाकुरजोत के निर्माण के लिए वर्ष 1999 में तत्कालीन ऊर्जा मंत्री रहे लल्लू सिंह चौहान ने आधारशिला रखी थी। तार, विद्युत उपकरण व ट्रांसफॉर्मर यहां रखकर तैयारी पूरी कर ली गई थी। यहां तक कि करीब 25 किलोमीटर लंबी लाइन विद्युत सब स्टेशन ठाकुरजोत शिवपुरा से हरिहरगंज विद्युत सब स्टेशन तक दौड़ाई गई थी, लेकिन किन्ही कारणों से विद्युत सब स्टेशन चालू नहीं हो सका। नतीजा आज यह है कि अज्ञात चोर विद्युत के उपकरण व एल्युमिनियम के महंगे तार को चुरा ले जाने में सफल रहे। ट्रांसफॉर्मर चालू न होने से जंग लगकर खराब हो गया। अधिग्रहित जगहों के कुछ जमीन पर अवैध कब्जा हो गया। यह विद्युत सब स्टेशन चालू न होने से तराई के सैकड़ों गांव में लो-वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। लाखों की कीमती बिजली सामान चोरी होने के बाद भी विभागीय अधिकारी एफआईआर तक नहीं दर्ज करा सके हैं। आधे अधूरे विद्युत सब स्टेशन पर अज्ञात चोरों की नजर गड़ी हुई है। यहां किसी चौकीदार की तैनाती नहीं है। ठाकुरजोत विद्युत सब स्टेशन इन दिनों चोरों का अड्डा बनकर रह गया है। हालांकि इस संबंध में पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि बिजली विभाग के तरफ से सम्बंधित थाने पर कार्यवाही के लिए कोई तहरीर नहीं दी गई है। यदि विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी तहरीर देते है, तो उस पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

ठाकुरजोत (शिवपुरा) विद्युत सब स्टेशन वर्ष 1999 में भाजपा सरकार में बनाया जा रहा था, लेकिन सरकार बदल जाने से विपक्षी पार्टी के लोगों ने कार्य पूर्ण नहीं होने दिया। भाजपा सरकार आते ही विद्युत उपकेंद्र को चालू कराने के लिए शासन में पत्राचार किया गया था। जिसकी मंजूरी मिलनी प्रक्रिया में है। शीघ्र ही बिजली उपकेंद्र को नियमानुसार चालू कराया जाएगा।

कैलाशनाथ शुक्ल, तुलसीपुर विधायक

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें