Cleanliness Crisis in Raniyapur Village Residents Demand Action Amidst Disease Threat गांव में पसरी गंदगी को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsCleanliness Crisis in Raniyapur Village Residents Demand Action Amidst Disease Threat

गांव में पसरी गंदगी को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Balrampur News - रनियापुर गांव में सफाई व्यवस्था खराब होने के कारण लोग परेशान हैं। नालियां चोक हैं और गंदा पानी मुख्य मार्ग पर बह रहा है। इससे संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने साफ-सफाई की मांग को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरWed, 1 Oct 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on
गांव में पसरी गंदगी को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

हर्रैया सतघरवा, संवाददाता। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत हिंडुली कलॉ के मजरे रनियापुर गांव में सफाई व्यवस्था धड़ाम है। नियमित साफ-सफाई न होने से नालियां चोक हैं। लोगों के घरों का गंदा पानी मुख्य मार्ग पर बहने के कारण लोगों को आवागमन खासा परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। चारों ओर फैली गंदगी के कारण लोगों को संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा सता रहा है। केन्द्र व प्रदेश सरकार देश को साफ सुथरा बनाने के लिए प्रयासरत है। इसी को लेकर सरकार पूरे देश में स्वच्छ भारत मिशन अभियान चला रही है। बावजूद इसके रनियापुर गांव में चारों तरफ गंदगी पसरी हुई है।

फैली गंदगी के चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। इससे गांव में संक्रामक बीमारी फैलने का भय बना हुआ है। नियमित साफ-सफाई न होने से नाराज ग्रामीणों ने गांव में प्रदर्शन कर साफ-सफाई की मांग की। इस दौरान लल्लन, ननकऊ गौतम, राम फेरन, सुखदेव, ऋचा श्रीवास्तव, अवधेश यादव, राज किशोर यादव, रमेश कुमार, ननकऊ आदि ने ने बताया कि तमाम शिकायतो के बावजूद इस गांव की न दशा बदली और न ही यहां विकास कार्य को अंजाम दिया गया। इस संबंध मे एडीओ पंचायत राधेश्याम ने बताया कि उस गांव में सफाईकर्मी की तैनाती नही है। जल्द टीम लगाकर सफाई करायी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।