ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलरामपुरबलरामपुर में अवैध वसूली की शिकायत पर कोर्ट का बहिष्कार

बलरामपुर में अवैध वसूली की शिकायत पर कोर्ट का बहिष्कार

उतरौला-बलरामपुर। एसडीएम व तहसीलदार उतरौला की कार्यशैली से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर स्थानांतरण की मांग की है। शुक्रवार को अधिवक्ता संघ की बैठक मार्कण्डेय मिश्र की अध्यक्षता...

बलरामपुर में अवैध वसूली की शिकायत पर कोर्ट का बहिष्कार
हिन्दुस्तान टीम,बलरामपुरSat, 08 Feb 2020 12:04 AM
ऐप पर पढ़ें

उतरौला-बलरामपुर। एसडीएम व तहसीलदार उतरौला की कार्यशैली से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर स्थानांतरण की मांग की है। शुक्रवार को अधिवक्ता संघ की बैठक मार्कण्डेय मिश्र की अध्यक्षता में तहसील संघ भवन में हुई। बैठक में उपजिलाधिकारी व तहसीलदार की कार्यशैली पर रोष व्यक्त किया गया। बैठक में आदेश में गई पत्रावलियों में आदेश लंबित किए जाने व पैमाइश के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत पर कार्रवाई होना, अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार आदि चर्चा हुई। सर्व सम्मति से तय हुआ कि उपजिलाधिकारी व तहसीलदार उतरौला के न्यायालय का बहिष्कार किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें