ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलरामपुरबलरामपुर: तुलसीपुर चीनी मिल ने कोविड केयर फंड में दिए 10 लाख

बलरामपुर: तुलसीपुर चीनी मिल ने कोविड केयर फंड में दिए 10 लाख

तुलसीपुर चीनी मिल एवं बलरामपुर फाउंडेशन की ओर से सोमवार को स्टेट कोविड केयर फंड में 10 लाख रुपए का चेक दिया गया है। मिल ने इस आपदा की घड़ी में किसानों को हर संभव मदद देने की बात कही...

बलरामपुर: तुलसीपुर चीनी मिल ने कोविड केयर फंड में दिए 10 लाख
हिन्दुस्तान टीम,बलरामपुरMon, 13 Apr 2020 08:30 PM
ऐप पर पढ़ें

तुलसीपुर चीनी मिल एवं बलरामपुर फाउंडेशन की ओर से सोमवार को स्टेट कोविड केयर फंड में 10 लाख रुपए का चेक दिया गया है। मिल ने इस आपदा की घड़ी में किसानों को हर संभव मदद देने की बात कही है।

यूनिट हेड योगेश कुमार सिंह ने जिला गन्ना अधिकारी रंजीत सिंह कुशवाहा को 10 लाख रुपए का चेक दिया। इस दौरान प्रदीप कुमार मिश्र, योगेन्द्र सिंह बिष्ट, राजन कुमार राय, डा. आरपी शाही व आशीष प्रताप सिंह आदि मिल अधिकारी मौजूद थे। यूनिट हेड ने बताया कि मिल की ओर से तहसील परिसर, रेलवे स्टेशन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, थाना परिसर व नगर के प्रमुख स्थानों को सैनेटाइज कराया गया है। प्रत्येक क्रय केन्द्रों पर दैहिक दूरी बनाए रखने के मानक को दुरुस्त रखकर गन्ना खरीद की जा रही है। मिल गेट पर आटोमैटिक सैनेटाइज मशीन लगाई गई है। इसके अलावा मिल की ओर से जरूरतमंदों तक हरसंभव सहायता पहुंचाई गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें