ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलरामपुरबलरामपुर-31 नवम्बर तक बिजली बिल जमा करने पर मिलेगी छूट

बलरामपुर-31 नवम्बर तक बिजली बिल जमा करने पर मिलेगी छूट

बलरामपुर। विद्युत विभाग की ओर से उपभोक्ताओं के बकाए बिल में भारी छूट देने की

बलरामपुर-31 नवम्बर तक बिजली बिल जमा करने पर मिलेगी छूट
हिन्दुस्तान टीम,बलरामपुरFri, 22 Oct 2021 10:45 PM
ऐप पर पढ़ें

बलरामपुर। विद्युत विभाग की ओर से उपभोक्ताओं के बकाए बिल में भारी छूट देने की पहल की गई है। एक मुश्त समाधान योजना के तहत उपभोक्ता अपने बकाया बिल को जमा कर सौ प्रतिशत ब्याज में छूट पा सकेंगे। समाधान योजना शुक्रवार से प्रारम्भ होकर 31 नवम्बर तक रहेगी।

अधीक्षण अभियन्ता ललित कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को ब्याज में राहत देने के लिए एक मुश्त समाधान योजना चलाई गई है। योजना में किसानों, वाणिज्यिक एवं घरेलू उपभोक्ता ब्याज में छूट का लाभ ले सकेंगे। घरेलू उपभोक्ताओं को दो किलोवाट पर शतप्रतिशत ब्याज में छूट दी जाएगी। वहीं दो किलोवाट से अधिक उपभोक्ताओं को ब्याज में 50 प्रतिशत की राहत दी जाएगी। इसी क्रम में वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के दो किलोवाट पर 100 प्रतिशत ब्याज माफ किया जाएगा। दो किलोवाट से अधिक एवं पांच किलोवाट तक के उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसी के साथ ही निजी नलकूप उपभोक्ताओं को सभी भार के लिए सम्पूर्ण ब्याज माफ किया जाएगा। दो किलोवाट तक के उपभोक्ता योजना के अन्तर्गत पंजीकरण कराकर छह माह से किश्त सुविधा का चयन कर सकेंगे। योजना 22 अक्तूबर से 31 नवम्बर तक विभाग की ओर से चलाया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें