ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलरामपुरबलरामपुर-बच्चों के बीच अमीर-गरीब की भावना समाम्त हुई: शैलू

बलरामपुर-बच्चों के बीच अमीर-गरीब की भावना समाम्त हुई: शैलू

गैसड़ी। गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र एवं ब्लाक के जानकीनगर गांव में क्षेत्रीय विधायक शैलेश कुमार...

बलरामपुर-बच्चों के बीच अमीर-गरीब की भावना समाम्त हुई: शैलू
हिन्दुस्तान टीम,बलरामपुरSun, 28 Nov 2021 10:25 PM
ऐप पर पढ़ें

गैसड़ी। गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र एवं ब्लाक के जानकीनगर गांव में क्षेत्रीय विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने का कि भाजपा ने सामंतवादी व्यवस्था को खत्म कर दिया है। बच्चों के बीच अमीर गरीब की भावना समाम्त हुई है। पहले अमीरों के बच्चे जूता मोजा पहनकर विद्यालय जाते थे। भाजपा ने इस भेद को मिटा दिया। अब गरीब व अमीर सभी के बच्चे एक ही ड्रेस में विद्यालय जाते हैं। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय जानकीनगर में स्मार्ट क्लास शुरू कराने की बात कही। साथ ही जीर्णोद्धार के बाद विद्यालय भवन का लोकार्पण किया।

शैलू बोले कि भाजपा सामंतवाद की विरोधी है। तमाम भू माफियाओं पर कार्रवाई हो चुकी है। आजादी से लेकर आज तक समाज में गैर भाजपा दलों ने विघटन फैला रखा था। कहा कि जानकीनगर प्राथमिक विद्यालय का लाभ करीब एक हजार बच्चों को मिलेगा। बच्चों को नि:शुल्क डे्रस, छात्रवृत्ति के साथ साथ मुफ्त का मध्यांन्ह भोजन भी दिया जाएगा। इस अवसर पर रामदीन वर्मा, दयाराम प्रजापति व रवि मिश्रा आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें