ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलरामपुरबलरामपुर-शिक्षक संघ ने पंचायत चुनाव रोकने की मांग की

बलरामपुर-शिक्षक संघ ने पंचायत चुनाव रोकने की मांग की

बलरामपुर। हिन्दुस्तान संवाद विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई की बैठक शुक्रवार को...

बलरामपुर-शिक्षक संघ ने पंचायत चुनाव रोकने की मांग की
हिन्दुस्तान टीम,बलरामपुरFri, 16 Apr 2021 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

बलरामपुर। हिन्दुस्तान संवाद

विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई की बैठक शुक्रवार को बेसिक शिक्षा कार्यालय परिसर में आयोजित की गई। बैठक में चार सूत्री ज्ञापन राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश को जिलाधिकारी के प्रतिनिधि डीडीओ के माध्यम से सौंपा गया।

संघ जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शुक्ला एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार चौहान के संयुक्त तत्वावधान में डीडीओ गिरीश कुमार पाठक को ज्ञापन सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन में मुख्य रूप से कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पंचायत चुनाव रोके जाने आदि मांग शामिल है। संघ जिलाध्यक्ष ने कहाकि सरकार को तत्काल निर्वाचन कार्य रोक देना चाहिए, ताकि शिक्षक व अन्य विभागों के कर्मचारी, अधिकारी एवं आम जनमानस इस महामारी से बच सकें। इस दौरान महासचिव तुलाराम गिरि, सुभाष चंद मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, भजनलाल, पंकज श्रीवास्तव, रितेश अवस्थी, प्रदीप चौहान, राघवेंद्र मिश्रा, सरफराज अहमद, शिवाकांत त्रिपाठी, निर्मल कुमार द्विवेदी, उत्तमचंद, चंद्रेश मिश्रा, जटाशंकर, अश्वनी कुमार, रामानुज वर्मा व सुरेश कुमार वर्मा आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें