आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार को शिक्षामित्रों की समस्या को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र सौंपा गया। जिसमें शिक्षामित्रों को बीएलओ की ड्यूटी से मुक्त रखने एवं परिषदीय शिक्षकों के साथ शिक्षामित्रों का उपस्थिति प्रपत्र लेकर एक साथ मानदेय देने की मांग की है।
संघ जिलाध्यक्ष राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान एवं बेसिक के शिक्षामित्रों का ग्रांट उपलब्ध होने के बाद भी मानदेय का भुगतान विभाग ने अब तक नहीं किया। प्रदेश के अधिकांश जिलों में शिक्षामित्रों का उपस्थिति प्रपत्र प्रत्येक माह की 20 तारीख को शिक्षकों के साथ जमा कराया जाता है लेकिन बलरामपुर ऐसा नहीं हो रहा है। शिक्षामित्र के उपस्थिति प्रपत्र प्राप्त होने में अनावश्यक देरी से मानदेय लंबित रहता है। कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के विपरीत शिक्षामित्रों की ड्यूटी बीएलओ के रूप में लगाई जा रही है। प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षामित्रों की बीएलओ की ड्यूटी न लगाने की बात कही है। इस दौरान जितेंद्र चौधरी, दुखहरणनाथ, कमरुद्दीन सिद्दीकी, खालिद अख्तर, विमल मिश्रा, मुरलीधर मिश्रा, हरीराम सिंह, धर्मराज, गोमती प्रसाद, अजय कुमार आदि शिक्षामित्र मौजूद थे।