ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलरामपुरबलरामपुर: सुचारू रूप से संचालित हो विद्युत आपूर्ति: कैलाशनाथ

बलरामपुर: सुचारू रूप से संचालित हो विद्युत आपूर्ति: कैलाशनाथ

तुलसीपुर विधायक ने विद्युत आपूर्ति व लो-वोल्टेज की समस्या पर विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में तुलसीपुर विधायक ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारू...

बलरामपुर: सुचारू रूप से संचालित हो विद्युत आपूर्ति: कैलाशनाथ
हिन्दुस्तान टीम,बलरामपुरThu, 24 Sep 2020 10:52 PM
ऐप पर पढ़ें

तुलसीपुर विधायक ने विद्युत आपूर्ति व लो-वोल्टेज की समस्या पर विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में तुलसीपुर विधायक ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित कराने की बात कही। गुरुवार को विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ल के आवास पर विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में विधायक श्री शुक्ला ने कहा कि शिवपुरा, हर्रैया सतघरवा, मथुरा, तुलसीपुर क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित कराएं। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में लो-वोल्टेज की समस्या हो वहां ट्रांसफार्मर बदलवाएं। कहा कि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल रखने के लिए जर्जर विद्युत तार को बदलवाएं। विधायक ने कहा कि जिन क्षेत्रों में विद्युत पोल या तार नहीं लग सकें हैं, उन क्षेत्रों में विद्युत पोल लगवाकर बिजली व्यवस्था बहाल कराए। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार सौभाग्य योजना लागू करके लोगों को घर-घर बिजली की व्यवस्था दें रही है। क्षेत्र में इस योजना के लाभ से कोई व्यक्ति वंचित न रहे। तुलसीपुर अधिशासी अभियंता बालकृष्ण ने तुलसीपुर विधायक को आश्वासन दिया कि क्षेत्र में जो भी कमियां शेष है उसे तत्काल दुरुस्त कराया जाएगा। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी विमलेश श्रीवास्तव, जेई विकासचंद्र, जेई संतोष मौर्य, जेई दीपक तिवारी, अमरनाथ शुक्ला, शिव प्रसाद, शिवम मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें