बलरामपुर-फर्जी मतदाताओं को पुलिस ने किया बाहर
बलरामपुर। हिन्दुस्तान संवाद प्राथमिक विद्यालय रघवापुर में फर्जी मतदान को लेकर मिली जानकारी पर...

बलरामपुर। हिन्दुस्तान संवाद
प्राथमिक विद्यालय रघवापुर में फर्जी मतदान को लेकर मिली जानकारी पर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया था। जिला प्रशासन के पहुंचने पर फर्जी रूप से मतदान कर रहे मतदाताओं को लाइन से बाहर किया गया। मिली जानकारी के अनुसार कुछ मतदाता फर्जी आधार कार्ड लेकर लाइन में लगकर मतदान कर रहे थे, जिसकी सूचना मिलने पर बूथ पर बवाल होने लगा था। बवाल की सूचना मिलते ही सदर एसडीएम अरुण कुमार तथा क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने लाइन में लगे मतदाताओं का आधार कार्ड चेक किया। आधार कार्ड मिलाने के बाद फर्जी रूप से वोट डाल रहे मतदाताओं को वापस कर दिया गया। सदर एसडीएम ने मौके पर लोगों को शांत कराया तथा बवाल कर रहे लोगों को तितर-बितर भी कर दिया। सदर एसडीएम ने बताया कि फर्जी मतदान करने की सूचना मिली थी। मामले को सुलझा लिया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।
