ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलरामपुरबलरामपुर-पंचायत चुनाव:रुखी मझारी में दो पक्षों में हुई मारपीट, दस घायल

बलरामपुर-पंचायत चुनाव:रुखी मझारी में दो पक्षों में हुई मारपीट, दस घायल

श्रीदत्तगंज। हिन्दुस्तान संवाद पंचायत चुनाव के विवाद को लेकर ग्राम रुखी मझारी में...

बलरामपुर-पंचायत चुनाव:रुखी मझारी में दो पक्षों में हुई मारपीट, दस घायल
हिन्दुस्तान टीम,बलरामपुरFri, 07 May 2021 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीदत्तगंज। हिन्दुस्तान संवाद

पंचायत चुनाव के विवाद को लेकर ग्राम रुखी मझारी में दो पक्षों में विवाद हो गया। पुलिस ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहित दस लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।

चौकी प्रभारी महदेइया मोड़ पवन कुमार कनौजिया ने बताया कि विकासखण्ड श्रीदत्तगंज क्षेत्र के ग्राम रुखी मझारी में गुरुवार को दो पक्ष भीड़ इकट्ठा कर पंचायत चुनाव को लेकर एक-दूसरे पर दोषारोपण कर रहे थे। गश्त के दौरान इसकी जानकारी होने पर चौकी प्रभारी महदेइया मोड़ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों को समक्षाया, उसके बाद मामला बढ़ता देख कर पुलिस ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अंसार शाह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ताहिर शाह, अकरम अली, चांद बाबू, आबिद अली, अशरफ खां, मुश्ताक, सलमान, शमशाद व इब्ने हसन को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें एसडीएम उतरौला के न्यायालय पर पेश किया गया, जहां पर उन्हें निजी मुचलके पर पाबन्द कराते हुए उनकी जमानत मंजूर कर गुरुवार को रिहा कर दिया गया है। पुलिस गांव में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी एहतियाती कदम उठा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें