ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलरामपुरबलरामपुर- 1700 गर्भवती महिलाओं की सेहत की हुई जांच

बलरामपुर- 1700 गर्भवती महिलाओं की सेहत की हुई जांच

हुई जांच प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए चलाया...

बलरामपुर- 1700 गर्भवती महिलाओं की सेहत की हुई जांच
हिन्दुस्तान टीम,बलरामपुरFri, 09 Apr 2021 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

हुई जांच

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए चलाया गया अभियान

चार से नौ माह के बीच गर्भवती महिलाओं की जांच कर उनकी काउंसिलिंग की गई

बलरामपुर। हिन्दुस्तान संवाद

जिले के 20 अस्पतालों में शुक्रवार को प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें चार से नौ माह के बीच गर्भवती महिलाओं की जांच कर उनकी काउंसिलिंग की गई। साथ ही गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए जागरूक किया गया।

प्रत्येक माह के नौ तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया जाता है। शुक्रवार को यह दिवस संयुक्त जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, सभी नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुगौली, नंद नगर, कौवापुर, पिपरा, नचौरा, रेहराबाजार व सादुल्लाह नगर सहित 20 यूनिट पर मनाया गया। अपर सीएमओ डा. बीपी ने बताया कि इस दिन चार से नौ माह के बीच गर्भवती महिलाओं को आशा के माध्यम से स्वास्थ्य केन्द्रों पर लाया जाता है। जहां पर गर्भवती महिलाओं के ब्लड, यूरिन, एचआईवी, सिफिलिश व पेट सहित कई अन्य प्रमुख जांचें की जाती हैं। चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं की काउंसिलिंग की जाती है। साथ ही उन्हें संस्थागत प्रसव के लिए जागरूक किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस दिवस पर हाई रिस्क प्रेग्नेंसी वाली महिलाओं को चिन्हित किया जाता है। मातृत्व एंव स्वास्थ्य जिला परामर्शदाता विनोद त्रिपाठी ने बताया कि इस दिन गर्भवती महिलाओं की जांच सिर्फ स्त्री रोग विशेषज्ञ या एमबीबीएस डाक्टरों द्वारा ही की जाती है। उन्हें उचित परामर्श देकर नि:शुल्क दवाएं भी दी जाती है। जो गर्भवती महिलाएं देर तक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रुकती हैं, उन्हें भोजन भी उपलब्ध कराया जाता है।

इनसेट -

जिले में नामित पर्यवेक्षकों ने लिया जायजा

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातिृत्व अभियान दिवस का जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 16 प्रर्यवेक्षक नामित किए गए थे। जिन्होंने विभिन्न अस्पतालों में जाकर स्थिति का जायजा लिया। इसमें अपर सीएमओ डा. बीपी सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गैसड़ी, डा. एके सिंघल ने जिला महिला अस्पताल व पीएचसी खलवा का निरीक्षण किया। एसीएमओ डा. संतोष श्रीवास्तव, सीएचसी उतरौला, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अरुण कुमार, पीएचसी बलरामपुर, डिप्टी सीएमओ डा. रविनंदन त्रिपाठी संयुक्त जिला अस्पताल तथा वीरेन आर्या सीएचसी तुलसीपुर व पीएचसी नचौरा का निरीक्षण कर जायजा लिया। इसी तरह से डीटीएम पिरामल स्वास्थ्य डा. सिद्धार्थ भटनागर सीएचसी पचपेड़वा, डीटीएस टीएसयू डा. शैलेन्द्र सिंह सीएचसी शिवपुरा, आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक डा. आलोक कुमार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मथुरा बाजार, डीटीएस टीएसयू गजेन्द्र सिंह सीएचसी नंद नगर व पीएचसी पचपेड़वा तथा जिला स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी डा. अरविंद मिश्रा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहराबाजार पर जाकर निरीक्षण किया। इसी तरह से डीपीए पुनीत त्रिपाठी, यूनिसेफ की डीपीएम शिवेन्द्र मणि, क्वालिटी एश्योरेंस की अनामिका सिंह तथा विनोद त्रिपाठी जिला परामर्शदाता मातृत्व एवं स्वास्थ्य ने सादुल्लाहनगर, कौवापुर, गुगौली, गैड़ास बुजुर्ग तथा महदेइया का निरीक्षण कर जायजा लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें