बलरामपुर। मंगलवार शाम चार बजे राप्ती नदी के कोड़रीघाट के निकट डूबे युवक का पता तीसरे दिन गुरुवार को भी नहीं लग सका। बुधवार शाम पहुंची एनडीआरएफ ने स्टीमर के सहारे युवक की काफी तलाश की। नगर के मोहल्ला गोविंगबाग निवासी मकसूद का 16 वर्षीय पुत्र महबूब अपने साथी श्यामबाबू, राशिद, इरफान, कैफ खान व आफताब के साथ मंगलवार को कोड़रीघाट पुल के पास घूमने गया था। स्थानीय लोगों के मुताबिक सभी लोग नदी में नहाने लगे। पुल के पास नदी के गहरे पानी में महबूब चला गया। जिसके बाद वह नहीं दिखाई पड़ा। उसके साथ गए सभी साथियों ने बताया कि महबूब गहरे पानी में चला गया। एक बार उसका हाथ दिखाई पड़ा, उसके बाद वह पानी में डूब गया। आसपास के लोगों ने स्थानीय गोताखोरों के युवक की तलाश शुरू कराई। बुधवार शाम एनडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर युवक की तलाश शुरू की। गुरुवार दोपहर तक युवक का पता नहीं चल सका था। नगर पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि शाबान अली व देहात कोतवाल आरएस यादव युवक की खोज में घटना स्थल पर मौजूद थे।
अगली स्टोरी