ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलरामपुरबलरामपुर : सीएचसी अधीक्षक ने गांव में चलाया कोरोना प्रतिरोधी टीकाकरण अभियान

बलरामपुर : सीएचसी अधीक्षक ने गांव में चलाया कोरोना प्रतिरोधी टीकाकरण अभियान

ललिया। संवाददाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा अधीक्षक डॉ. प्रणव कुमार पाण्डेय ने ब्लॉक...

बलरामपुर : सीएचसी अधीक्षक ने गांव में चलाया कोरोना प्रतिरोधी टीकाकरण अभियान
हिन्दुस्तान टीम,बलरामपुरTue, 15 Jun 2021 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

ललिया। संवाददाता

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा अधीक्षक डॉ. प्रणव कुमार पाण्डेय ने ब्लॉक हर्रैया सतघरवा के विभिन्न गांवों में जाकर नि:शुल्क टीकाकरण के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि 18 प्लस के समस्त लोगों का कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। टीका लगवाने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा में 18-44 वर्ष तक के सभी महिलाओं व पुरुषों का नि:शुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण कराने के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। बिना रजिस्ट्रेशन के टीकाकरण नही होगा। जब व्यक्ति का नंबर टीके के लिए आए वह निर्धारित तिथि में कोविड सेंटर पर पहुंचकर टीकाकरण अवश्य कराए। साथ में अपना मोबाइल व आधार कार्ड लेकर आए। अधीक्षक ने क्षेत्र वासियों से अपील की है कि वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए वैक्सीनेशन के बाद भी मास्क का प्रयोग करें, दो गज की दूरी बनाए रखें, बार-बार हाथ को साबुन, पानी से धुलें। कोरोना की लड़ाई में सभी लोग एकजुट होकर लडेंगें। जब तक दवाई नहींं तब तक ढिलाई नहीं। उन्होंने कहा कि कोविड टीका के बारे में कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं, उस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। कोविड बैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित है। स्वयं और परिवार को कोरोना महामारी से बचाने लिए शत-प्रतिशत टीकाकरण कराएं। यदि समय रहते टीकाकरण से चूक गए तो बाद में पछताना पड़ सकता है। कोरोना से बचने के लिए टीका एक सुरक्षा कवच के रूप में काम करता है। सीएचसी शिवपुरा के अलावा समस्त उप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एएनएम सेंटर व परिषदीय विद्यालय में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर नियमित टीकाकरण किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें