ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलरामपुरबलरामपुर-अशोक अध्यक्ष व जसवंत शुक्ला बने ब्लॉक मंत्री

बलरामपुर-अशोक अध्यक्ष व जसवंत शुक्ला बने ब्लॉक मंत्री

बलरामपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई तुलसीपुर त्रिवार्षिक निर्वाचन एवं शिक्षक उन्नयन...

बलरामपुर-अशोक अध्यक्ष व जसवंत शुक्ला बने ब्लॉक मंत्री
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बलरामपुरMon, 13 Dec 2021 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

बलरामपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई तुलसीपुर त्रिवार्षिक निर्वाचन एवं शिक्षक उन्नयन संगोष्ठी का आयोजन प्राथमिक विद्यालय रमवापुर कैंपस में किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष तुलसीपुर अशोक कुमार गौतम एवं मंत्री जसवंत शुक्ला को सर्वसम्मति से बनाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संघ जिला अध्यक्ष ज्ञान सागर पाठक एवं विशिष्ट अतिथि आलोक मणि पांडेय रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी आयोजन का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करते हुए उन्हें एकजुट करके अपने हक और अधिकार की लड़ाई के लिए संगठन से जोड़े रखना है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का हित एवं अधिकार संगठन से ही संभव है। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि बिना संगठन के किसी समूह का संरक्षण संभव नहीं है। ऐसे में प्राथमिक शिक्षक संघ प्रत्येक विकासखंड में शिक्षक समस्याओं से जुड़े रहने के लिए पदाधिकारियों का निर्वाचन करता रहा है। इससे शिक्षकों में जहां नेतृत्व क्षमता का विकास होता है वहीं उनकी समस्याएं प्राथमिकता के आधार पर समाधान भी होता है। कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष कमरुद्दीन अंसारी, शिक्षक नेता मनीष मिश्रा, आलोक मिश्रा, मनोज सैनी, सुरेश वर्मा आदि ने भी शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी में अपने विचार रखे हैं। संगोष्ठी के बाद वार्षिक निर्वाचन कार्यक्रम शुरू हुआ। पर्यवेक्षक के निगरानी में निर्वाचन में सभी ने सर्वसम्मति से तुलसीपुर ब्लॉक अध्यक्ष में अशोक कुमार गुप्ता को ब्लॉक अध्यक्ष, नूर मोहम्मद वरिष्ठ उपाध्यक्ष तुलसीपुर, महिला उपाध्यक्ष के रूप में कुसुम कुमारी, ब्लॉक मंत्री जसवंत कुमार शुक्ला एवं ब्लॉक कोषाध्यक्ष विजय कुमार यादव को सर्वसम्मति से चुना गया। सभी नवनियुक्त ब्लॉक पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि सहित उपस्थित जनमानस ने बधाई देते हुए उनका फूल मालाओं से स्वागत करते हुए संगठन को मजबूती देने की अपेक्षा जाहिर की। नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष अशोक कुमार गौतम एवं ब्लॉक मंत्री जसवंत कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप से कहा कि शिक्षकों ने जिस विश्वास के साथ उन्हें तुलसीपुर विकासखंड की जिम्मेदारी दी है। उसे वह भली-भांति निर्वहन करने का पूरा प्रयास करेंगे। संगोष्ठी में भारी संख्या में लोग व अध्यापक-अध्यापिका शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें