ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलरामपुरबलरामपुर-अलग-अलग क्षेत्रों में 57 नए कोरोना पॉजिटिव

बलरामपुर-अलग-अलग क्षेत्रों में 57 नए कोरोना पॉजिटिव

बलरामपुर। हिन्दुस्तान संवाद जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में शनिवार को 57 नए लोग कोरोना...

बलरामपुर-अलग-अलग क्षेत्रों में 57 नए कोरोना पॉजिटिव
हिन्दुस्तान टीम,बलरामपुरSat, 17 Apr 2021 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

बलरामपुर। हिन्दुस्तान संवाद

जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में शनिवार को 57 नए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले में अब तक मिले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3134 हो गई है। इसमें से 2452 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। शनिवार को भी दस लोग उपचार के दौरान कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। 41 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। जिले में कोरोना के सक्रिय केस बढ़कर 642 हो गए हैं।

जिले में कोरोना संक्रमण का फैलाव लगातार बढ़ रहा है। स्थिति अनियंत्रित होती जा रही है। राहत की बात यह है कि पिछले दो दिनों की अपेक्षा शनिवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जिले में कम रही। सीएमओ डा. विजय बहादुर सिंह ने बताया कि शनिवार को 57 नए लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें नगर के पूरबटोला मोहल्ले में छह, उतरौला में दो, कोतवाली देहात में एक, चिकनी मोहल्ला में एक , भगवतीगंज में एक, पीपल तिराहा पर एक, एमएलके तिराहा पर एक, श्याम बिहार कॉलोनी में एक, सोनार में एक, इंडियम बैंक गौरा बगनहा गैंसड़ी में एक तथा महजिदिया बलरामपुर में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। जबकि नगर के खलवा मोहल्ले में तीन, टीटू सिनेमा में एक, पहलवारा में दो, भदईया में एक, राजानगर उतरौला में एक, नई बाजार पचपेड़वा में एक, आदमतारा पचपेड़वा में चार, मनोहरपुर पचपेड़वा में एक तथा पचपेड़वा नगर में 15 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह से पुरानी बाजार तुलसीपुर, सहियापुर, गैंसड़ी, भवानीपुर, धुसाह, हासिमपारा, विशुनीपुर, आरजीआईसी गैंसड़ी, तुलसीपुर नगर, कोयलरा तथा दक्षिणी बलरामपुर में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सीएमओ ने बताया कि सभी संक्रमित मरीजों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 312 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इसमें बलरामपुर तहसील में 166, उतरौला में 85 तथा तुलसीपुर में 62 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें