ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलरामपुरनवीन मंडल निर्माण कराने के लिए डीएम से लगाई गुहार

नवीन मंडल निर्माण कराने के लिए डीएम से लगाई गुहार

सौंपा ज्ञापन उतरौला, संवाददाता। स्थानीय तहसील क्षेत्र में सब्जी मंडी स्थल निर्माण करने...

नवीन मंडल निर्माण कराने के लिए डीएम से लगाई गुहार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बलरामपुरSun, 22 Oct 2023 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

सौंपा ज्ञापन

उतरौला, संवाददाता।

स्थानीय तहसील क्षेत्र में सब्जी मंडी स्थल निर्माण करने की मांग को लेकर उतरौला विकास मंच अध्यक्ष आदिल हुसैन ने डीएम अरविन्द सिंह को ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन में कहा है कि क्षेत्र में नवीन सब्जी मंडी निर्माण की मांग 15 वर्षों से की जा रही है। बावजूद अभी तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई।

नगर में सब्जी मंडी न होने से सब्जी व फल के थोक व्यवसाई विशाल टाकीज के पास गोंडा मोड़ पर किराये पर दुकान लेकर सब्जी का कारोबार करने को मजबूर हैं। वहीं इसके चलते सुबह सात से 11 बजे तक जाम की स्थित बनी रहती है। यही हाल राजकीय बालिका इंटर कालेज के आस पास व हाटन रोड तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे का है। फल व सब्जी के थोक विक्रेताओं का लाइसेंस बना हुआ है। इस क्षेत्र में सब्जी व फल की खपत अधिक होने के कारण बाहर से भी काफी मात्रा में आयात की जाती है। मंडी समिति उतरौला के अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों ने नवीन मंडी निर्माण के लिए प्रयास कर तत्कालीन एडीएम बलरामपुर को फाइल भेजी थी। जिसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। हालात यह है कि मंडी समिति कार्यालय कई वर्षों से किराये के भवन में चल रहा है। सब्जी मंडी का निर्माण हो जाने से उतरौला तहसील क्षेत्र के रेहरा बाजार, सादुल्लाह नगर, महुवा बाजार, महदेइया बाजार, हाशिमपारा व श्रीदत्तगंज क्षेत्र सीधे तौर पर उतरौला की मंडी से जुड़ जाएगें। इससे क्षेत्र के सब्जी व फल व्यापारियों की समस्याओं का समाधान पूर्ण रूप से हो जाएगा। श्री हुसैन ने डीएम से आग्रह किया है कि व्यापारियों की समस्याओं को देखते हुए क्षेत्र में भूमि चिन्हित कराकर नवीन मंडी स्थल का निर्माण कराना जनहित में आवश्यक है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें