Affordable Accident Insurance Plan by Postal Department for People Unable to Afford Premiums अब डाक विभाग में मिलेगी सस्ती दुर्घटना बीमा की सुविधा, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsAffordable Accident Insurance Plan by Postal Department for People Unable to Afford Premiums

अब डाक विभाग में मिलेगी सस्ती दुर्घटना बीमा की सुविधा

Balrampur News - उत्तरौला में डाक विभाग ने महंगे प्रीमियम वाले दुर्घटना बीमा से असमर्थ लोगों के लिए सस्ती दुर्घटना बीमा योजना शुरू की है। 320 रुपए से लेकर 799 रुपए के प्रीमियम पर विभिन्न बीमा कवर उपलब्ध हैं। योजना का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरSun, 29 Dec 2024 05:57 PM
share Share
Follow Us on
अब डाक विभाग में मिलेगी सस्ती दुर्घटना बीमा की सुविधा

उतरौला, संवाददाता। महंगें प्रीमियम पर दुर्घटना बीमा करवाने में असमर्थ लोगों के लिए डाक विभाग सस्ती दुर्घटना बीमा योजना लेकर आया है। पोस्टमास्टर जनरल गोरखपुर परिक्षेत्र गौरव श्रीवास्तव ने पत्र जारी कर 31 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना से आच्छादित करने का निर्देश दिया है।

निदेशक डाक सेवा गोरखपुर परिक्षेत्र आरवी चौधरी ने बताया कि 320 रुपए के प्रीमियम पर पांच लाख, 559 पर 10 लाख व 799 रूपए के प्रीमियम पर 15 लाख रूपए का दुर्घटना बीमा हो सकेगा। डाक अधीक्षक गोण्डा किरन सिंह ने बताया कि योजना के लाभ के लिए इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में लाभार्थी का खाता होना अनिवार्य है। प्रीमियम खाता मात्र 200 रुपए से खोला जा सकता है। इस खाते में डीबीटी प्राप्त करने की भी सुविधा होगी। इस अभियान में गोण्डा व बलरामपुर के सभी 539 डाकघरों व उपमंडल प्रभारियों को निर्देश दिया गया है। निरीक्षक डाकघर उतरौला ने दुर्घटना बीमा योजना की विशेषताओं को रेखांकित करते हुए बताया कि डाक विभाग के इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और टाटा, आदित्य बिडला जैसी पांच प्रतिष्ठित बीमा कंपनियों के मध्य हुए एक एग्रीमेंट के तहत 18 से 65 वर्ष आयु के लोगों को यह निजी दुर्घटना बीमा सुरक्षा मिलेगी। इसके तहत बीमा कवर में दुर्घटना से मृत्यु, स्थाई या आंशिक अथवा पूर्ण अपंगता, अंग विच्छेद या पैरालाइज्ड होने पर कवर मिलेगा। बीमा में डॉक्टर से पोषण संबंधी सलाह एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए परामर्श की भी सुविधा होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।