बिना मान्यता के स्कूल व कोचिंग संस्थान हो बंद
Balrampur News - बलरामपुर, संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी पवन अग्रवाल से मुलाकात कर

बलरामपुर, संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी पवन अग्रवाल से मुलाकात कर जिले में बिना मान्यता के संचालित स्कूलों एवं अवैध कोचिंग संचालन पर अंकुश लगाने की मांग की है। इसको लेकर उन्होंने डीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा है। अभाविप के जिला संयोजक अनुराग ने प्रतिनिधि मंडल के साथ डीएम पवन अग्रवाल से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने डीएम को ज्ञापन देते हुए जिले में बिना मान्यता के संचालित विद्यालयों एवं अवैध रूप से संचालित कोचिंग संस्थान पर अंकुश लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से अपील किया है कि अवैध कोचिंग संचालन से बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
इसे गंभीरता से लेकर तत्काल कार्रवाई की जाए। इस पर डीएम पवन अग्रवाल ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया है कि उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। इस दौरान आनंद कुमार पांडेय, विशाल पटेल, सौरभ विश्वकर्मा, प्रेमसागर, समीर, युवराज सिंह, अनुज सिंह आदि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




