ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलरामपुरअटल आवासीय प्रवेश परीक्षा में 61 परीक्षार्थी हुए शामिल

अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा में 61 परीक्षार्थी हुए शामिल

बलरामपुर, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी की निगरानी में अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश...

अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा में 61 परीक्षार्थी हुए शामिल
हिन्दुस्तान टीम,बलरामपुरSat, 10 Jun 2023 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बलरामपुर, संवाददाता।

मुख्य विकास अधिकारी की निगरानी में अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा एमपीपी इंटर कॉलेज में शनिवार को आयोजित किया गया। प्रवेश परीक्षा में पंजीकृत 66 बच्चों में 61 उपस्थित रहे। पांच छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है।

निर्माण श्रमिकों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से गोंडा में स्थापित अटल आवासीय विद्यालय की आठवीं कक्षा में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। सहायक श्रम आयुक्त कुलदीप सिंह एवं जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम के संयुक्त नेतृत्व में एमपीपी इंटर कॉलेज केंद्र पर परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा में जिले के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के 66 छात्रों में 61 शामिल हुए हैं। एमपीपी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल राकेश प्रताप सिंह एवं परीक्षा प्रभारी सुरेश कुमार यादव का विशेष सहयोग रहा।सहायक श्रम आयुक्त ने बताया कि शांतिपूर्ण नकल विहीन परीक्षा संपन्न हुई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें