आदिवासी समाज के अधिकारों की लड़ाई जारी रहेगी : व्यास
Balia News - बलिया में अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा का चुनाव हुआ, जिसमें पूर्व मंत्री व्यासजी गोंड को राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया। उन्होंने आदिवासी समाज के अधिकारों के लिए लड़ाई जारी रखने की बात कही।...

बलिया, संवाददाता। अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा का चुनाव रविवार को जौनपुर में हुआ। इसमें जिले के निवासी पूर्व मंत्री व्यासजी गोंड को संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया। व्यासजी ने कहा कि आदिवासी समाज के अधिकार की लड़ाई आजीवन लड़ते रहेंगे। मौजूदा केन्द्र व प्रदेश सरकार को आदिवासी विरोधी करार देते हुए कहा कि मणिपुर में आदिवासियों पर लगातार अत्याचार हो रहा है और सरकार मौन है। मध्यप्रदेश, झारखण्ड के साथ ही उत्तर प्रदेश में आदिवासियों का उत्पीड़न हो रहा है। उन्हें उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। शासनादेश जारी होने के बावजूद प्रमाण पत्र जारी करने में हीलाहवाली की जा रही है। इसके खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। चुनाव में कानपुर के उमेश, बलिया के हरेन्द्र गोंड व वाराणसी के डा. विनोद भाष्कर को उपाध्यक्ष, शिवानंद गोंड को कोषाध्यक्ष, श्रीनाथ गोंड को सचिव, जौनपुर के जगदीश गोंड को प्रदेश अध्यक्ष तथा विजय को महासचिव चुना गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।