ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलियास्वयंसेवकों ने गांवों में की सफाई, रैली निकाली

स्वयंसेवकों ने गांवों में की सफाई, रैली निकाली

बलिया में टाउन डिग्री कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तीसरे दिन गुरुवार को निकाली गई...

स्वयंसेवकों ने गांवों में की सफाई, रैली निकाली
हिन्दुस्तान टीम,बलियाSat, 13 Feb 2021 03:04 AM
ऐप पर पढ़ें

बलिया। टाउन डिग्री कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तीसरे दिन गुरुवार को निधरिया स्थित फार्म हाउस में सामुदायिक स्वच्छता पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। रासेयो स्वयं सेवक व सेविकाएं टोली बनाकर भगवानपुर गांव में पहुंची ओर वहां की सड़कों तथा मंदिर परिसर की साफ-सफाई किया। बौद्धिक सत्र में गोष्ठी हुई। इसमें भौतिक विज्ञान के अध्यक्ष डॉ. सुजीत वर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर जानकारी दी। इस मौके पर डॉ. अनिल कुमार, डॉ. संजीत सिंह, डॉ. विवेक सिंह आदि थे।

हिसं बांसडीह के अनुसार नगर स्थित द्वारिका प्रसाद सिन्हा महिला पीजी कॉलेज में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयं सेविकाओं ने रैली निकाल कर शाहपुर गांव के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।

शिविर के मुख्य अतिथि टीडी कॉलेज के सैन्य विज्ञान विभाग के प्रवक्ता डॉ. शुभ्रांशु शेखर सिंह ने दीप जलाकर रासेयो के बौद्धिक सत्र का शुभारम्भ किया। इस दौरान मुख्य वक्ता जेएनसीयू हिन्दी विभाग के प्रवक्ता डॉ. प्रमोद शंकर पांडे ने ‘महिला साक्षरता की आवश्यकता एवं चुनौतियां विषय पर व्याख्यान दिया। इस मौके पर डॉ अपराजिता उपाध्याय, डॉ. हरिमोहन सिंह, डॉ राधेश्याम पांडे, मनोज चतुर्वेदी, अभिनव पाठक, विंध्याचल सोनी, प्रियंका पाण्डेय, रितेश सिंह, हिमांशु शेखर, गौरव, शिव प्रकाश, लल्लन, रमाशंकर यादव, डॉ. राधेश्याम पाण्डेय, डॉ. बदरे आलम आदि थे।

हिसं सिकंदरपुर के अनुसार बजरंग पीजी कॉलेज दादर आश्रम के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में शुक्रवार को स्वयं सेवक व सेविकाओं ने यातायात जागरूकता अभियान संवादपुर मोड़ पर चलाया। इस दौरान डॉ. कृष्ण कुमार सिंह, डॉ शंभूनाथ यादव, डॉ शंभू नाथ यादव, डॉ मोहन कांत राय आदि थे।

हिसं सोहांव के अनुसार संत ग्राम्यांचल महाविद्यालय सुरही के राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर पर हुआ। शुभारम्भ निवर्तमान प्रधान मुनन यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप जलाकर किया। छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान प्रमोद गुप्त, अन्नपूर्णा राय, परशुराम प्रसाद, डॉ शैलेंद्र कुमार, इंदु शेखर राय, राजेश राय, अनिल कुमार, आजाद राय, शिव प्रकाश राय, कमलेश यादव, पिंकी गुप्ता आदि थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें