गंदे पानी की आपूर्ति के खिलाफ टंकी पर ग्रामीणों का हंगामा
Balia News - 0 जेई और अधिशासी अभियंता से शिकायत पर भी नहीं हुई पहल हीं हुई पहल 0 एक्सईएन ने आज गड़बड़ी दुरूस्त कर शुद्ध आपूर्ति का दिया भरोसा (सचित्र, पिक: 25 ) रा
रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बेलहरी ब्लाक के गंगापुर पेयजल योजना के तहत बलिहार में बनी पानी टंकी की बोरिंग में आयी गड़बड़ी के चलते पिछले तीन दिनों से गंदे व मटमैले पानी की हो आपूर्ति से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को पानी टंकी पर पहुंचकर हंगामा किया। अधिशासी अभियंता ग्रामीण ने गड़बड़ी ठीक कर शुद्ध आपूर्ति बुधवार से किए जाने का भरोसा देकर मामले को कराया शांत बताया जाता है कि गंगापुर पेयजल योजना के तहत की पानी टंकी से ग्राम सभा बलिहार व गंगापुर की आपूर्ति की जाती है। यही नहीं पूरा क्षेत्र आर्सेनिक से पूर्ण रूप से प्रभावित होने के कारण स्थानीय ढाले पर लगी टोटियों से पंचायत केहरपुर, गोपालपुर के साथ ही नौकागांव के लोग भी सुबह-शाम बाइक साइकिल आदि से बड़े बड़े गैलनों में पानी भरकर अपनी जरूरत पूरी करते हैं।
ग्रामीणों की मानें तो पिछले तीन दिनों से उक्त टंकी से गंदा व मटमैले पानी की आपूर्ति हो रही है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने टंकी आपरेटर से की, समाधान नहीं होने के बाद मंगलवार को दर्जनों ग्रामीणों ने पानी टंकी स्थल पर पहुंच कर हंगामा किया। आपरेटर ने गुणवत्ता को परखने के लिये ग्रामीणों को मौके पर ही आपूर्ति चालु कर बोरिंग की ऊपरी जमीन स्थित सहायक टोंटी को खोल की जा रही आपूर्ति को परखा। इसमें बोरिंग की मुख्य पाईप मे ही गड़बड़ी दिखी। इस पानी को पीने योग्य की कौन कहे, हाथ-पैर धोने योग्य भी नहीं है। बताया कि इसकी शिकायत अधिकारियों से कर दी गयी है। उधर, ग्रामीणों का आरोप है कि गंदे पानी की आपूर्ति होने की शिकायत पहले दिन ही संबंधित जेई से लगायत अधिशासी अभियंता से की गयी। वावजूद संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। इस संबंध में अधिशासी अभियंता ग्रामीण समीम अंसारी ने बताया कि टंकी से गंदा पानी आपूर्ति की जानकारी मिली है। बुधवार यानी आज इसकी जांच व आयी गड़बड़ी को दुरुस्त कर शुद्ध आपूर्ति बहाल का प्रयास किया जाएगा। बोरिंग मे गड़बड़ी को नकारते हुए मुख्य पाईप को कहीं से बरसाती पानी के सम्पर्क मे आने की संभावना व्यक्त किया। छह साल से नहीं हुआ टैंक की सफाई रामगढ़। गंदे पानी की आपूर्ति के खिलाफ टंकी स्थल पर हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पिछले छः साल से उक्त टंकी के टैंक की सफायी भी नही हो पायी है। और ना ही पिछले काफी दिनों से इसमें कीटाणु नाशक दवाओ का ही छिड़काव हुआ है। इस कारण आये दिन कभी बदबूदार तो कभी गंदे पानी की आपूर्ति आम बात हो गयी है। टैंक के ऊपरी हिस्से का नहीं है ढक्क्न रामगढ़। ग्रामीणों के अनुसार गंगापुर पेयजल योजना के तहत बलिहार मे बनी पानी टंकी के टैंक का ऊपरी हिस्से का मुंह बिल्कुल खुला है। इस पर न तो किसी प्रकार का ढक्क्न लगाया गया है और ना ही शुद्धता कायम रखने को जाली ही लगायी गयी है।गांव के जितेन्द्र यादवव, अरुण वर्मा, असगर अली, शिवनंदन यादव आदि ने बताया कि ग्रामीण कुछ माह पहले टैंक मे बंदर व कबूतर आदि को गिरते भी देखा है। टोटियों से पानी के साथ कई घरो मे कबूतर, कौवे आदि के पंख तक निकले है। इसकी भी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की गयी। वावजूद ढक्क्न की कौन कहे, जाली लगाना भी जरूरी नही समझा जा रहा है। अंदेशा ब्यक्त किया कि किसी दिन ग्रामीणों को जिम्मेदारों की उदासीनता की भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। विश्वास दिलाया कि आज भी कोई टैंक के अन्दर की जांच कर सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




