रानीगंज (बलिया)। सुदिष्ट बाबा के समाधिस्थल पर धनुषयज्ञ मेले में ‘मिनी इंडिया का नजारा है। खास बात यह है कि इसमें छोटे से बड़े सामान की कीमत 10 से 30 रुपये ही है। सबसे बड़ी खरीदार महिलायें होती हैं। मीना बाजार में उनकी भीड़ देखते ही बन रही है। मेले में हिन्दी, भोजपुरी, मैथिली, बंगला और बनारसी के साथ ही कई अन्य क्षेत्रीय भाषाएं बोलने के लिए यह मेला किसी तीर्थस्थल से कम नहीं है। मेले में अनेक रीति रिवाजों का दर्शन हो रहा है। कहीं मीना बाजार तो कहीं डिज्नीलैंड से मेला का अलग स्वरूप उभर रहा है।
मीना बाजार में महिलाओं की सबसे अधिक भीड़ हो रही है। यहां कई आकर्षक सामग्रियों के स्टॉल लगे हुए हैं। इन स्टॉलों पर शृंगार, प्रसाधन व घरेलू उपयोग के सामानों के अलावा बच्चों के खिलौने की बिक्री काफी है। अलग-अलग जनपदों से आये दुकानदारों ने यहां अपनी दुकानें लगायी हैं।