पूर्व मंत्री नारद राय के साथ धक्का-मुक्की
Balia News - बलिया में पूर्व मंत्री नारद राय के साथ धक्का-मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया है। घटना गड़वार रोड स्थित विद्यालय के पास हुई, जहां पूर्व मंत्री ने एक...

बलिया, संवाददाता। पूर्ववर्ती सपा सरकार में मंत्री रहे नारद राय के साथ धक्का-मुक्की होने से लोगों में आक्रोश है। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। हालांकि हिंदुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। उधर, पुलिस ऐसी किसी घटना से अनभिज्ञ है। सूत्रों के मुताबिक पूर्व मंत्री से धक्का-मुक्की का वायरल वीडियो करीब तीन-चार दिन पुराना है। बताते हैं कि गड़वार रोड स्थित विद्यालय के पास पूर्व मंत्री खड़े थे। उनके साथ कुछ लोग थे। इस दौरान स्कूल बस चालक का एक व्यक्ति से किसी बात पर विवाद हो गया। आरोप है कि पूर्व मंत्री ने हस्तक्षेप करना चाहा तो कुछ लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की। किसी ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसमें उनका गनर भी उनके पास खड़ा दिखा। पूर्व मंत्री वर्तमान में भाजपा के सदस्य हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।