ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलियाबलिया में प्रसूता की मौत के बाद नर्सिंग होम में हंगामा

बलिया में प्रसूता की मौत के बाद नर्सिंग होम में हंगामा

0 गड़वार के अभयुपर गांव की थी संगीता, नवजात सुरक्षित

बलिया में प्रसूता की मौत के बाद नर्सिंग होम में हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,बलियाSat, 13 Jun 2020 10:47 PM
ऐप पर पढ़ें

सिकन्दरपुर (बलिया)। हिन्दुस्तान संवाद

प्रसव के दौरान महिला की मौत के बाद शनिवार की परिजनों ने नसिंग होम में हंगामा किया। उन्होंने सड़क पर लाश को अस्पताल के बाहर रखकर कार्रवाई की मांग की। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

गड़वार थाना क्षेत्र के अभयपुर निवासी सोनू यादव की पत्नी 25 वर्षीय संगीता को प्रसव पीड़ा होने के बाद परिजन गड़वार के रतसर में स्थित एक प्राईवेट हास्पिटल में लेकर पहुंचे। अस्पताल में आपरेशन से बच्चा पैदा हुआ जिसके बाद संगीता की हालत खराब होने लगी। इसके बाद घरवाले प्रसूता को लेकर स्थानीय कस्बे में स्थित नर्सिंग होम में लेकर पहुंचे। दवा-इलाज के बाद भी जब उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो चिकित्सकों ने मऊ रेफर दिया। बताया जाता है कि इसके बाद परिवार के लोग महिला को लेकर स्थानीय सीएचसी पर पहुंचे जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। हालांकि नवजात सुरक्षित था जिसे जिला महिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। महिला की मौत के परिजन नर्सिंग होम के चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। नाराज घरवाले शाम को कस्बे के बस स्टेशन चौराहा पर लाश को सड़क पर रखकर जाम कर दिया। इसकी जानकारी होने के बाद पहुंची पुलिस ने मामला सलटाया। इस सम्बंध में एसओ बालमुकुंद मिश्र का कहना है कि तहरीर मिलने पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें