बूथ से थाना तक हंगामा, जिपं के तीन प्रत्याशी गए जेल
दलनछपरा (बलिया)। मुरलीछपरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सूर्यभानपुर में सहायक पीठासीन अधिकारी पर खुद को प्रताड़ित करने का आरोप...
दलनछपरा (बलिया)। मुरलीछपरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सूर्यभानपुर में सहायक पीठासीन अधिकारी पर खुद से मतपत्र पर मोहर मारकर डालने के आरोप लगाते हुए प्रत्याशियों ने हंगामा किया। पुलिस ने सख्ती दिखायी और उन्हें हिरासत में ले लिया। इसकी सूचना मिलने पर बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह ने अपने समर्थकों के साथ रात में ही थाने का घेराव कर दिया। घंटों अधिकारियों के साथ वार्ता चली। अंतत: मंगलवार को दिन में पुलिस ने जिला पंचायत के तीन प्रत्याशियों समेत सात लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया। इसे लेकर बैरिया में पंचायत चुनाव के बाद भी सियासत और गरमा गयी है।
प्रत्याशियों का आरोप था कि बूथ पर तैनात महिला कर्मचारी मतदान खत्म होने के बाद एक प्रत्याशी के पक्ष में मतपत्र पर खुद मोहर लगाकर मतपेटिका में डाल रही थी। इसका विरोध करने के साथ ही प्रत्याशी हंगामा करते हुए धरना पर बैठ गए। सूचना पर पुलिस पहुंच गयी और बल प्रयोग करते हुए प्रत्याशियों को हिरासत में ले लिया और मतपेटिका सील कर भेजवा दिया। इसकी जानकारी मिलते ही भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह समर्थकों के साथ रात में ही दोकटी थाने पर पहुंच गए और घेराव कर दिया। मामला गरमाता देख अधिकारियों ने विधायक को अंदर बुलाया और देर तक बात होती रही। सूत्रों की मानें तो पुलिस हिरासत में लिए गए प्रत्याशियों को छोड़ने पर राजी हो गयी लेकिन इसी बीच, उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद प्रशासन सख्त हो गया। मंगलवार को पुलिस ने जिला पंचायत के प्रत्याशी नितिन सिंह हैप्पी, विनायक मौर्य व सुधीर यादव के अलावा उनके पिता शिवकुमार यादव व चाचा राजकुमार यादव के साथ ही भीम राम व सनी उर्फ अश्विनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मंगलवार को सभी को जेल भेज दिया।
