बलिया। पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। इसे लेकर गांवों में राजनीतिक चकल्लस बढ़ गई है तो निर्वाचन कार्यालय में काम बढ़ गया है। रविवार को छुट्टी का दिन होने के बाद भी निर्वाचन कार्यालय (पंचायत व नगरीय निकाय) में अधिकारियों और कर्मचारियों ने कम्प्यूटर में वार्डों, पंचायतों और मतदान केंद्रों की अपलोडिंग का काम किया। उनकी व्यस्तता का आलम यह है कि तीन दिन से रात 12 बजे तक काम चल रहा है। अधिकारी हर हाल में 27 जनवरी तक मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करना चाहते हैं।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बी. राम ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर छुट्टी के दिन भी आठ घंटे की जगह 12 घंटे काम हो रहा है। एक ब्लॉक के वार्डों व मतदान केंद्रों की सूची बनाने और अपलोड करने में कम से कम तीन-चार घंटे का समय लगता है। आयोग का निर्देश है कि एक मतदान केंद्र पर 800 से अधिक व 400 कम मतदाता नहीं होने चाहिए। इसकी मैपिंग व फीडिंग में काफी समय लगता है। कार्यालय में कर्मचारियों की भी कमी है। साथ ही इस समय गांव-देहात से पहुंचे लोग भी सूची में अपना नाम देखने के लिए भीड़ लगाए रहते हैं। इसके कारण काम में थोड़ा विलंब हो रहा है। उन्होंने कहा कि अबकी बार चारों पदों के लिए चुनाव कराने का निर्णय किया गया है। इससे काम और बढ़ गया है। मतपेटिकाओं की सफाई कर उन्हें व्यवस्थित करने के साथ ही मंगाने के लिए डिमांड लिस्ट भेजने तक काम हो रहा है। बताया कि जब तक मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन नहीं हो जाता, व्यस्तता इसी तरह बनी रहेगी। पंचायत चुनाव कबतक होने की संभावना है, इस बावत वे कुछ नहीं बता सके।