ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलियाकोरोना से दो युवकों की मौत, 55 मिले पॉजिटिव

कोरोना से दो युवकों की मौत, 55 मिले पॉजिटिव

जिले में कोरोना से हो रही मौत का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है।

कोरोना से दो युवकों की मौत, 55 मिले पॉजिटिव
हिन्दुस्तान टीम,बलियाTue, 29 Sep 2020 09:13 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में कोरोना से हो रही मौत का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है। मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार कोरोना की चपेट में आने से अलग-अलग तिथियों में और दो युवकों की मौत हो गयी। इस प्रकार रोग से मरने वालों की तादात अब बढ़कर 78 हो चुकी है। मंगलवार को 55 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। कोरोना संक्रमित 95 लोगों को डॉक्टरों ने स्वस्थ होने की पुष्टि कर दी है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार अब तक लगभग 4965 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।पिछले कुछ दिनों तक तो हर रोज पॉजिटिव आने वालों की संख्या सैकड़ों में थी। हालांकि धीरे-धीरे इसमें कमी आयी है, लेकिन मौत होने के मामले अब भी प्रकाश में आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सिकन्दरपुर तहसील के 18 वर्षीय एक युवक को बीमार होने पर अस्पताल पहुंचाया गया। 16 सितम्बर को उसकी जांच में कोरोना की पुष्टि हुई तथा उसी दिन शाम को लखनऊ के एक प्राईवेट अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। इसी प्रकार बैरिया तहसील के एक गांव के रहने वाले 39 वर्षीय युवक की 14 सितम्बर को तबियत खराब हुई। इसके बाद जांच में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वाराणसी के एक नर्सिंग होम में उसे भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 17 सितम्बर को उसकी मौत हो गयी। आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को 55 लोग रिपोर्ट में पॉजिटिव पाये गये। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 5548 हो गयी है। डॉक्टरों के अनुसार 95 रोगी इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें