ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलियापानी से भरे गड्ढे में डूबकर दो बालकों की मौत

पानी से भरे गड्ढे में डूबकर दो बालकों की मौत

सिकन्दरपुर (बलिया)। हिन्दुस्तान संवाद कस्बे से सटे चेतन किशोर के मैदान के पास...

पानी से भरे गड्ढे में डूबकर दो बालकों की मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बलियाFri, 17 Sep 2021 03:30 AM
ऐप पर पढ़ें

सिकन्दरपुर (बलिया)। हिन्दुस्तान संवाद

कस्बे से सटे चेतन किशोर के मैदान के पास पानी से भरे गड्ढे में डूबकर बुधवार की देर शाम दो बालकों की मौत हो गई। दोनों का शव गुरुवार की सुबह बरामद हुआ। हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया। पुलिस ने पंचायतनामा कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

कस्बा के हास्पिटल रोड (पशु अस्पताल) निवासी मनोज बरनवाल का 10 वर्षीय पुत्र तेजस्व तथा मूल रुप से गाजीपाकड़ वर्तमान समय में जलालीपुर निवासी सुरेंद्र चौहान का आठ वर्षीय पुत्र विशाल बुधवार को एक ही साइकिल से चेतन किशोर के मैदान में खेलने पहुंचे। शाम करीब पांच बजे घर से निकले दोनों बच्चे देर रात तक घर नहीं पहुंचे तो परिजन खोजबीन में जुट गए। हालांकि काफी प्रयास के बाद भी उनका सुराग नहीं लगा तो घरवालों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह चेतन किशोर मैदान में टहलने निकले लोगों की नजर साईिकल व करीब में मौजूद पानी से भरे गड्ढ़े में बच्चों के उतराए शवों पर पड़ी। इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गयी। जानकारी होते ही पुलिस व परिवार के लोग भी पहुंच गये। लोगों का कहना है कि मैदान में खेलने पहुंचे दोनों बच्चे बरसात के पानी से भरे गड्ढे में नहाने लगे और इसी बीच वह किसी तरह से डूब गये। हालांकि उस वक्त किसी की नजर नहीं पड़ सकी तथा अंधेरा हो जाने के कारण उनके डूबने की भनक भी नहीं लग सकी। हादसे के बाद दोनों मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें