गीतों-गजलों से दी साहित्यकार को श्रद्धांजलि
डॉ. रामसेवक विकल पुस्तकालय इसारी सलेमपुर में साहित्यकार डॉ. रामसेवक विकल की पुण्यतिथि रविवार को मनाई गई। इस अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन...

नगरा, हिन्दुस्तान संवाद। डॉ. रामसेवक विकल पुस्तकालय इसारी सलेमपुर में साहित्यकार डॉ. रामसेवक विकल की पुण्यतिथि रविवार को मनाई गई। इस अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ।
वक्ताओं ने डॉ. विकल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शिवजी पांडे ‘रसराज ने सरस्वती वंदना से शुरुआत की। प्रभाकर शुक्ल ‘पपीहा, रमाशंकर वर्मा ‘मनहर, डॉ. शत्रुघ्न पांडे, सुनील सरदासपुरी, रोमित हिमकर (बस्ती), राकेश प्रसाद दुबे दिवान (आजमगढ़), मुखराम यादव ‘नेमी, नंदजी नंदा, डॉ. फतेहचंद ‘बेचैन, आनंद, प्रज्ञा शर्मा, ऋचा शर्मा, डॉ. जितेंद्र स्वाध्यायी, जितेंद्र त्यागी, डॉ. आदित्य कुमार अंशु आदि ने काव्य पाठ किया।
इस मौके पर टनमन सिंह, अफजल कुरैशी, मंजूर आलम, नमन सिंह, राजू सिंह, श्रीप्रकाश लाल, अमर सिंह, अशोक, राजेश, पंकज लाल आदि थे। डॉ. आदित्य कुमार ने सभी का आभार जताया।
