ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलियाप्रेरणा लक्ष्य पाने में मील का पत्थर होगा प्रशिक्षण

प्रेरणा लक्ष्य पाने में मील का पत्थर होगा प्रशिक्षण

बलिया। निज संवाददाता बीआरसी पर आधारशिला क्रियान्यवन, समृद्ध हस्तपुस्तिका, प्रिंट रिच मैटेरियल, गणित किट...

प्रेरणा लक्ष्य पाने में मील का पत्थर होगा प्रशिक्षण
हिन्दुस्तान टीम,बलियाFri, 09 Apr 2021 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

बलिया। निज संवाददाता

बीआरसी पर आधारशिला क्रियान्यवन, समृद्ध हस्तपुस्तिका, प्रिंट रिच मैटेरियल, गणित किट आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे बैच का सत्रारम्भ व आंगनबाड़ी कार्यक्त्रिरयों के उन्मुखीकरण प्रशिक्षण के प्रथम बैच के तीसरे दिन के प्रथम सत्र का सत्रारम्भ खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश राय व सीडीपीओ राकेश कुमार ने किया।

दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण में 30-30 शिक्षकों के दो समूह में प्रशिक्षक सुनील सिंह, रमेश तिवारी, प्रवीण ओझा, अजीत सिंह व मनोज यादव तथा आंगनबाड़ी उन्मुखीकरण प्रशिक्षण में भी 30-30 कार्यकत्र्री के दो समूह में प्रशिक्षक सुपरवाईजर सावित्री, चंदा, रजनी श्रीवास्तव व प्रवीण ओझा ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण की व्यवस्था एसआरपी भरत प्रसाद गुप्त के नेतृत्व में सकुशल सम्पादन हो रहा है। तकनीकी स्पोर्ट दिनेश कुमार व ज्योति जीवन वर्मा व रामशंकर तिवारी के नेतृत्व में कराया जा रहा है।

अपने सम्बोधन में बीईओ ने कहा कि यह प्रशिक्षण मिशन प्रेरणा के तहत प्रेरणा लक्ष्य को प्राप्त करने में मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान राकेश कुमार भी थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें