ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
फेफना (बलिया) में वाराणसी-बलिया रेलखंड पर ट्रेन की चपेट में आने से 46 वर्षीय जयपाल कुमार गिरि की मौत हो गई। घटना सुबह लगभग 7 बजे हुई। रेलवे कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसने शव को पोस्टमार्टम के...
फेफना (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के नसीराबाद गांव के सामने वाराणसी-बलिया रेलखंड पर ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के नसीराबाद गांव के पास गुरुवार की सुबह लगभग 7 बजे ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। रेलवे ट्रैक की देखभाल कर रहे कर्मचारी की नजर पड़ी तो आनन फानन में उसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। तबतक, आस पास के लोग भी इकट्ठा हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। व्यक्ति की शिनाख्त 46 वर्षीय जयपाल कुमार गिरि (निवासी कुसौरा के मठिया, जादोपुर, थाना सहतवार) के रूप हुई। इस संबंध में थाना प्रभारी बृजमोहन सरोज ने बताया कि परिजनों को इसकी सूचना देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।