Tragic Road Accident Claims Life of Young Biker in Rasra ससुराल जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsTragic Road Accident Claims Life of Young Biker in Rasra

ससुराल जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

Balia News - 0 गाजीपुर के लट्ठुडीह का रहने वाला था रमेश रामबाद मृतक के गांव व ससुराल में मातम पसर गया। गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के लट्ठुडीह निवास

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाFri, 27 Dec 2024 01:01 AM
share Share
Follow Us on
ससुराल जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। सड़क दुर्घटना में बुधवार की रात ससुराल जा रहे बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद मृतक के गांव व ससुराल में मातम पसर गया। गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के लट्ठुडीह निवासी 25 वर्षीय रमेश राम की नगरा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में ससुराल है। बुधवार की रात बाइक से किसी काम से ससुराल जा रहा था। वह रसड़ा-नगरा मार्ग पर स्थित राघोपुर गांव के पास से रात करीब आठ बजे गुजर रहा था। इसी बीच किसी अज्ञात ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। दुर्घटना में बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी तथा उस पर सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। खबर मिलने के बाद पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल को सीएचसी पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास मौजूद मोबाइल आदि के जरिये पहचान करने के बाद पुलिस ने मामले से परिजनों को अवगत कराया। सूचना मिलते ही परिजन व ससुराल के लोग रोते-बिलखते रात में ही अस्पताल पहुंच गये। पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि हादसे की जांच-पड़ताल की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।