भाजपा जिला मंत्री को जान से मारने की धमकी
रेवती। हिन्दुस्तान संवाद स्थानीय थाना क्षेत्र के नारायनगढ़ निवासी भाजपा की जिला मंत्री...

रेवती। हिन्दुस्तान संवाद
स्थानीय थाना क्षेत्र के नारायनगढ़ निवासी भाजपा की जिला मंत्री महिमा सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर दो लोगों पर कट्टा सटाकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
महिमा सिंह ने बताया है कि रविवार को वह नारायनगढ़ गांव स्थित अपने घर में थीं। करीब 12 बजे दो लोग पहुंचे तथा मेरा नाम लेकर आवाज लगायी। बाहर निकली तो एक व्यक्ति ने बोला कि गाड़ी के पास आओ कुछ बात करनी है। जब गाड़ी के पास पहुंची तो कट्टा सटाकर बोले कि तुम नेता बनती हो तो तुम्हें तथा तुम्हारे परिवार को गोली मार देंगे। शोर मचाने पर वे लोग भाग गए। उन्होंने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही सुरक्षा की मांग की है। इस संबंध में रेवती एसएचओ रमायण सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
