कृष्ण जैसा मित्र, सुदामा जैसा संतोषी दूसरा नहीं
स्थानीय श्रीनाथ बाबा मठ स्थित (वन) परिसर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह महायज्ञ के अंतिम दिन गुरुवार की रात पंडित भाष्कर जी महाराज ने कहा कि...

रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय श्रीनाथ बाबा मठ स्थित (वन) परिसर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह महायज्ञ के अंतिम दिन गुरुवार की रात पंडित भाष्कर जी महाराज ने कहा कि कलयुग में श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से मानव ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण प्राणी, प्रेत व भटकती हुई आत्माओं को मोक्ष प्राप्त होता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक बार ही सही, सम्पूर्ण कथा का श्रवण करना चाहिए।
उन्होंने भगवान कृष्ण व सुदामा की मित्रता को रेखांकित करते हुए कहा कि कन्हैया से बड़ा मित्र और सुदामा की तरह संतोषी मित्र दुनिया में कहीं नहीं मिलने वाला है। इस कथा को जीवन में उतार लिया जाय तो प्रभु कन्हैया की कृपा हमेशा बनी रहेगी। कथा के बाद संयोजक अंशुमान सिंह ने श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण कर सभी के प्रति आभार जताया।
