ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलियानहीं थम रहा संक्रमण, डेंगू के चार और मरीज मिले

नहीं थम रहा संक्रमण, डेंगू के चार और मरीज मिले

जिले में डेंगू संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को चार मरीजों के मिलने के साथ ही जनपद में डेंगू संक्रमितों की संख्या 90 पहुंच गयी...

नहीं थम रहा संक्रमण, डेंगू के चार और मरीज मिले
हिन्दुस्तान टीम,बलियाTue, 26 Oct 2021 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

बलिया। संवाददाता

जिले में डेंगू संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को चार मरीजों के मिलने के साथ ही जनपद में डेंगू संक्रमितों की संख्या 90 पहुंच गयी है। यह स्थिति तब है जब मलेरिया विभाग की टीम लगातार जागरूकता अभियान के साथ ही दवा का छिड़काव का दावा कर रही है।

विभाग के अनुसार मंगलवार को शहर के मालगोदाम रोड निवासी राजकुमार के 17 वर्षीय पुत्र गोलू, कुंवर सिंह चौराहा निवासिनी 35 वर्षीया अनुपमा के साथ ही गड़वार निवासी अनिल के तीन वर्षीय पुत्र आदित्य, दुबहड़ क्षेत्र के व्यासी निवासी आशुतोष दूबे की पांच वर्षीया पुत्री अंजली के एलाइजा जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। मलेरिया विभाग की टीम ने उन्हें जिला अस्पताल भेजा, जहां उपचार चल रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी सुनील यादव ने बताया कि गंदगी व जल जमाव के चलते लोग संक्रमित हो रहे हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि उपचार के बाद 73 लोग ठीक हो चुके हैं। शेष 17 लोगों का उपचार चल रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें