ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलियाघोड़ा-खच्चर की चहलकदमी से गुलजार हुआ मेला

घोड़ा-खच्चर की चहलकदमी से गुलजार हुआ मेला

रानीगंज। हिन्दुस्तान संवाद सुदिष्ट बाबा के समाधि स्थल के नाम पर लगने वाले...

घोड़ा-खच्चर की चहलकदमी से गुलजार हुआ मेला
हिन्दुस्तान टीम,बलियाFri, 26 Nov 2021 09:50 PM
ऐप पर पढ़ें

रानीगंज। हिन्दुस्तान संवाद

सुदिष्ट बाबा के समाधि स्थल के नाम पर लगने वाले पशु मेला में अब घोड़ा-खच्चर की आवक शुरू हो गयी। कुछ दिनों पहले लगे मेला में गाय-भैंस आदि की बिक्री भी हो रही है।

जनपद के पूर्वी छोर पर स्थित महान संत सुदिष्ट बाबा के नाम पर ददरी मेला की तरह पहले पशु मेला व फिर मीना बाजार का आयोजन होता है। बिहार से सटा इलाका होने के कारण मेला शुरू होते ही भीड़ बढ़ जाती है। कुछ दिनों पहले से दुधारू पशुओं की खरीद-फरोख्त हो रही है। इसी बीच शुक्रवार से मेला में घोड़ा-खच्चरों के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया। मेला आयोजकों का कहना है कि घोड़ा-खच्चर की बिकी सात दिसम्बर तक होगी। करीब 12 दिनों तक चलने वाले इस मेले में अच्छे नस्ल के घोड़ों के साथ ही अन्य मवेशी पहुंच रहे हैं। हालांकि फिलहाल बिक्री मंदी है। ग्राम पंचायत कोटवां के सचिव जगनारायण यादव ने बताया कि मेले में आने वाले व्यापारियों व दुकानदारों को किसी तरह की असुविधा न हो इसका ख्याल रखा जा रहा है। उनके लिये साफ-सफाई के साथ ही पानी, शौचालय, प्रकाश व सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें