लेखपाल ने शिकायतकर्ता पर ही दर्ज कराया केस
बांसडीहरोड, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के गोठहुली में जमीन की पैमाइश...

बांसडीहरोड, हिन्दुस्तान संवाद।
क्षेत्र के गोठहुली में जमीन की पैमाइश में राजस्वकर्मियों की कार्यप्रणाली का विरोध करने पर वादी के ही पूरे परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है।
गोठहुली गांव की उषा चौबे की शिकायत पर भूमि संबंधी विवाद के निस्तारण के लिये तीन राजस्व निरीक्षकों के साथ ही क्षेत्रीय लेखपाल व पुलिस टीम पहुंची थी। राजस्वकर्मियों पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए पैमाइश को लेकर असंतुष्ट वादी पक्ष ने इसका विरोध शुरू किया। इसे लेकर राजस्वकर्मियों से उनकी कहासुनी होने लगी। कुछ देर तक बहस के बाद राजस्व टीम वहां से लौट गयी। इसके बाद क्षेत्रीय लेखपाल विवेक सिंह ने थाने में वादी पक्ष के खिलाफ तहरीर देकर सरकारी कार्य में बाधा डालने और कागजात फाड़ने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा दिया। अपने आरोप के समर्थन में राजस्वकर्मी एक वीडियो भी दिखा रहे हैं, जिसमें आवेदिका उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए एक कागज छीनते दिखाई दे रही है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकपूर सिंह ने बताया कि एसडीएम सदर के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
