ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलियाताप्ती गंगा हादसाः 16 घंटे बाद शुरू हुआ बलिया-छपरा रूट पर रेल परिचालन

ताप्ती गंगा हादसाः 16 घंटे बाद शुरू हुआ बलिया-छपरा रूट पर रेल परिचालन

बलिया-छपरा रेलखंड पर करीब 16 घंटे बाद रात डेढ़ बजे आवागमन बहाल हो सका। सोमवार की दोपहर तक आधा दर्जन रेलगाड़ियां इस रुट से गुजर चुकी थी। हालांकि एहतियातन कुछ ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया...

ताप्ती गंगा हादसाः 16 घंटे बाद शुरू हुआ बलिया-छपरा रूट पर रेल परिचालन
हिन्दुस्तान टीम,बलियाMon, 01 Apr 2019 01:09 PM
ऐप पर पढ़ें

बलिया-छपरा रेलखंड पर करीब 16 घंटे बाद रात डेढ़ बजे आवागमन बहाल हो सका। सोमवार की दोपहर तक आधा दर्जन रेलगाड़ियां इस रुट से गुजर चुकी थी। हालांकि एहतियातन कुछ ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया गया।

जिले की सीमा पर स्थित बिहार के गौतम स्थान के पास डाउन ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गये। हादसे के बाद रेल परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया। सुरेमनपुर व रेवती से गाड़ियों को वापस लौटा दिया गया। दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त रेल पटरी के मरम्मत का काम शुरु हो गया। रेल सूत्रों की मानें रात करीब सवा एक बजे डाउन इंटरसिटी को गौतम स्थान से होकर छपरा भेजा गया।

इसके बाद डाउन राजधानी एक्सप्रेस, डाउन श्रमिक एक्सप्रेस, डाउन गोंदिया एक्सप्रेस, अप व डाउन सियाल्दह-बलिया एक्सप्रेस, डाउन लखनऊ-छपरा, डाउन गंगा-कावेरी तथा डाउन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस बलिया-छपरा रेलखंड से गुजरी। सभी ट्रेनों को घटनास्थल से कासन के जरिये चलाया गया। विभागीय लोगों की मानें तो सोमवार की सुबह अप सारनाथ एक्सप्रेस तथा अप सदभावना एक्सप्रेस का संचालन छपरा, भटनी, इंदारा-औड़िहार के रास्ते हुआ।

रेल अधिकारियों का कहना है कि गौतम स्थान में क्षतिग्रस्त मेन लाइन का मरम्मत सोमवार को भी चल रहा है, जबकि लूप लाइन के सहारे रेल आवागमन बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें