लापरवाही पर बांसडीह टाउन फीडर मैनेजर सस्पेंड
Balia News - बलिया के विद्युत वितरण खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता ने बांसडीह टाउन फीडर के मैनेजर राम अवध को सरचार्ज समाधान योजना में रुचि न लेने पर निलंबित कर दिया है। अन्य कर्मचारियों को भी योजना में पारदर्शिता से...

बलिया, संवाददाता। विद्युत वितरण खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता राजकुमार सिंह ने सरचार्ज समाधान योजना (ओटीएस) में रूचि नहीं लेने पर बांसडीह टाउन फीडर के मैनेजर राम अवध को सस्पेंड कर दिया है। वहीं अन्य कर्मचारियों को विभागीय योजना में पारदर्शिता से काम करने की चेतावनी दी है। बता दें कि विद्युत विभाग में सरचार्ज समाधान योजना में रुचि न लेने वाले कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही शुरू हो गई। एक ओर उच्च प्रबंधन की ओर से अधिशासी अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता को निलंबित किया जा रहा है। वहीं मंडल एवं खंड स्तर पर खराब परफॉर्मेंस वाले अवर अभियंताओं एवं तकनीकी कर्मचारी संविदा कर्मचारी की सूची तैयार हो गयी है। तृतीय खंड के एक्सईएन ने बताया कि विद्युत वितरण खंड तृतीय बांसडीह के उपभोक्ता ओटीएस के प्रथम चरण में काफी संख्या में लाभ ले रहे हैं। लेकिन बांसडीह टाउन में प्रगति नहीं थी। इसकी जांच के लिए उपखंड अधिकारी बांसडीह को लगाया गया था। इसमें प्रथम दृष्टया टाउन फीडर के मैनेजर द्वारा विभागीय योजना के संचालन में रूचि नहीं लेने की बात सामने आयी। उपखंड अधिकारी के रिपोर्ट पर मैनेजर को सस्पेंड किया गया है। अधिशासी अभियंता सिंह ने बताया कि उपकेंद्र के जो भी जूनियर इंजीनियर एवं फीडर मैनेजर योजना में मेहनत से काम नहीं करेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।