Statue of Former Minister Shardanand Vandalized in Rampur Chit Village Police Investigates पूर्व मंत्री की प्रतिमा को अराजकतत्वों ने किया क्षतिग्रस्त, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsStatue of Former Minister Shardanand Vandalized in Rampur Chit Village Police Investigates

पूर्व मंत्री की प्रतिमा को अराजकतत्वों ने किया क्षतिग्रस्त

Balia News - 0 समर्थकों के साथ फेफना-बैरिया विधायक, पूर्व मंत्री पहुंचे मौका दिया। वर्ष 2013 में एनएच 31 के किनारे रामपुर चिट गांव की ओर जाने वाली सड़क के प्रवेश द

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाFri, 27 Dec 2024 01:03 AM
share Share
Follow Us on
पूर्व मंत्री की प्रतिमा को अराजकतत्वों ने किया क्षतिग्रस्त

चितबड़ागांव, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के रामपुर चिट गांव के प्रवेश द्वार के पास लगी पूर्व मंत्री शारदानंद अंचल की प्रतिमा को अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। गुरुवार की सुबह इसकी जानकारी होते ही पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी के अलावा फेफना विधायक संग्राम सिंह यादव व बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल समर्थकों के साथ पहुंच गए। सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स तैनात कर दिया गया। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। पूर्व मंत्री व विधायकों ने डीएम से मिलकर भी बात की और खुलासा के लिए तीन दिन का मौका दिया। वर्ष 2013 में एनएच 31 के किनारे रामपुर चिट गांव की ओर जाने वाली सड़क के प्रवेश द्वार के पास पूर्व मंत्री की प्रतिमा स्थापित की गयी थी। बताया जाता है कि आसपास का कोई व्यक्ति रात में पेशाब करने के लिए घर से बाहर निकला तो उसकी नजर क्षतिग्रस्त प्रतिमा के उपर पड़ी। उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंच गये तथा मामले से पुलिस को अवगत कराया। इलाकाई पुलिस रात में ही मौके पर पहुंच गयी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो प्रतिमा का सिर गायब था। गुरुवार की सुबह पूर्व मंत्री व विधायकों के साथ ही सपा से जुड़े अन्य लोग पहुंच गये। जानकारी हुई तो एएसपी (दक्षिणी) कृपाशंकर कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने काफी प्रयास किया, लेकिन प्रतिमा का गायब हिस्सा बरामद नहीं हो सका। पुलिस का कहना है कि इस मामले में रामपुर चिट के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि कृष्णा यादव की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज किया है। पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी ने बताया कि डीएम से मिलकर तीन दिन की मोहलत दी गयी है। उसके बाद हम आंदोलन को बाध्य होंगे।

उधर, इस घटना के बाद सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने तहसीलों में भी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पूर्व मंत्री की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वालों पर कार्रवाई की मांग की। हिसं बैरिया के अनुसार पूर्व मंत्री की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने विस इकाई के अध्यक्ष दशरथ यादव के नेतृत्व में नायब तहसीलदार रजनीश सिंह को ज्ञापन दिया। इस दौरान विनायक मौर्य, सुदामा यादव, राजेश सिंह, मुन्ना अंचल, चन्द्रशेखर यादव, संजय यादव, वीरेन्द्र यादव पाउच, अंगद मिश्र आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।