नए वित्तीय वर्ष में 28 बच्चों को मिलेगा रक्षा कवच
Balia News - बलिया में राज्य स्पॉन्सरशिप योजना की पहली तिमाही में 28 बच्चों को चिह्नित किया गया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में इन बच्चों के खाते में चार हजार रुपये भेजा जाएगा। यह राशि हर महीने 18 वर्ष की आयु तक दी...

बलिया, संवाददाता। राज्य स्पॉन्सरशिप योजना के प्रथम तिमाही में 28 बच्चे चिह्नित किए गये हैं। नए वित्तीय वर्ष 2025-26 में इन बच्चों के खाते में जल्द ही चार हजार रुपये भेजा जायेगा और यह हर महीने धनराशि 18 वर्ष की आयु योजना के तहत दिया जायेगा। प्रोवेशन विभाग द्वारा सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली गई है। जल्द ही इनके खाते में यह राशि भेज दी जायेगी। पिछले वित्तीय वर्ष में इस योजना के तहत जिले के 76 बच्चों को इसका लाभ दिया जा रहा है। योजना से लाभ प्राप्त करने वाले बच्चों की संख्या जनपद में 104 हो जायेगी। प्रदेश सरकार ऐसे बच्चों के लिए जो मुश्किल हालात में सामाजिक और आर्थिक रूप से विस्थापित हो चुके हैं, उन्हें पुर्वासित करने के लिए महिला कल्याण विभाग के जरिए राज्य स्पॉन्सरशिप योजना संचालित कर रही है।
इसमें ऐसे बच्चों को चिह्नित किया जाना है, जिनके माता-पिता गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और इसके कारण उनके नाबालिग बच्चे फुटपाथ पर रहने, बाल मजदूरी करने, भिक्षावृत्ति कर रहे हैं या फिर बेघर होकर कहीं भटकते मिलने पर निराश्रित गृह में रखे गये हैं। सरकार ने ऐसे बच्चों के लिए पात्रता ग्रामीण क्षेत्रों में 72 हजार सालाना तथा शहरी इलाके में 96 हजार रुपये वार्षिक से अधिक नहीं होनी रखा है। वहीं अगर अगर बच्चे के माता-पिता दोनों इस दुनिया में नहीं हैं, तो आय सीमा का नियम लागू नहीं होगा।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




