Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलियाState-Level Wrestling Competition Held in Lahsani Gorakhpur Wrestlers Dominate

दंगल में गोरखपुर के पहलवानों का दबदबा

खेल निदेशालय और जिला खेल कार्यालय द्वारा लहसनी में ओपेन स्टेट आमंत्रण कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मंत्री दानिश आजाद अंसारी और भाजपा नेता छट्ठू राम ने शुभारंभ किया। गोरखपुर के पहलवानों का दबदबा...

दंगल में गोरखपुर के पहलवानों का दबदबा
Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाMon, 19 Aug 2024 05:26 PM
हमें फॉलो करें

नगरा, हिन्दुस्तान संवाद। खेल निदेशालय और जिला खेल कार्यालय की ओर से संयुक्त रूप से क्षेत्र के लहसनी में ब्रम्ह स्थान पर आयोजित ओपेन स्टेट आमंत्रण कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। शुभारंभ प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश आजाद अंसारी और भाजपा नेता छट्ठू राम ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। दंगल में गोरखपुर के पहलवानों का दबदबा रहा। सबसे महत्वपूर्ण व रोचक कुश्ती बलिया के पूर्व जिला केशरी सर्वेश व गोरखपुर के रमाशंकर के बीच हुई, जो बराबरी पर छूटी। इसी क्रम में कानपुर के दीपक ने गोरखपुर के शिवा को पटखनी दी। अमित मुरादाबाद ने जाहिद वाराणसी को, बलिया के अमन ने कानपुर के अतुल दूबे को, छोटू बलिया ने आशीष मुरादाबाद को, बलिया की महिला पहलवान सुरभि ने रंजना आजमगढ़ को, आषुतोष वाराणसी ने बलिया के अर्पित को, अमित मुरादाबाद ने अजय वाराणसी को, दिनेश गोरखपुर ने कानपुर के शिवचंद को, कानपुर के विजय ने बलिया के शौर्य को, गोरखपुर के आदित्य ने चंदौली के हिमांशु को, गोरखपुर के इरसाद ने चंदौली के दक्ष को, वाराणसी के धीरज ने चंदौली के मोनू को, गोरखपुर के अंश ने चंदौली के शिवम को, आजमगढ़ के निखिल ने वाराणसी के हार्दिक को पटखनी दी। दंगल में कुल 70 जोड़ी पहलवानों ने जोर आजमाइश किया। जिसमें अधिकतर बराबरी पर छूटीं। मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने ब्रम्हा स्थान का बाउंड्री वाल कराने व अगली बार राष्ट्रीय स्तर का दंगल कराने की घोषणा किया। इस मौके पर प्रधान अभय प्रजापति, डंपी सिंह , विनोद कुमार चौहान, मारकंडेय वर्मा, गुलाब गुप्त आदि थे। संचालन हरिवंश पहलवान ने किया। आभार क्रीड़ा अधिकारी जवाहर यादव ने जताया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें