ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलियाविकास कार्यों में लाये गति : बीडीओ

विकास कार्यों में लाये गति : बीडीओ

डीएम द्वारा विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई के फरमान का असर दिखने लगा हैं। गुरुवार को स्थानीय ब्लाक के सभागार में बीडीओ रणजीत कुमार ने ग्राम प्रधानों, सचिवों, रोजगरसेवकों...

विकास कार्यों में लाये गति : बीडीओ
हिन्दुस्तान टीम,बलियाThu, 03 Aug 2017 05:56 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएम द्वारा विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई के फरमान का असर दिखने लगा हैं। गुरुवार को स्थानीय ब्लाक के सभागार में बीडीओ रणजीत कुमार ने ग्राम प्रधानों, सचिवों, रोजगरसेवकों व अन्य कर्मचारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की। कहा कि विकास कार्यों में हर हाल में गति आनी चाहिये, किसी प्रकार की शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ग्राम पंचायतों से निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पात्रों का चयन करने का आदेश दिया गया। बीडीओ ने ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत पांच ग्राम पंचायतों द्वारा कार्ययोजना नहीं दिए जाने पर फटकार लगायी जायेगी। प्रिया साफ्ट में 10 ग्राम पंचायतों की कार्ययोजना फीड नहीं किये जाने को गम्भीरता से लिया। बैठक में सचिवों को निर्देश दिया गया कि खराब हैंड पाइपों की मरम्मत व रिबोरिंग करायी जाय। जानकारी दी गयी कि 60 प्रतिशत राशनकार्ड का सत्यापन हो गया है। इस दौरान एडीओ (पंचायत) अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, एडीओ (एसबी) वीरबहादुर, ग्राम विकास अधिकारी गिरीश कुमार पांडेय, बृजलाल वर्मा, विजय शंकर राम, प्रधान संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण यादव, शुभम सिंह, अरुण सिंह, राजेश यादव, दीनदयाल, हरेराम यादव आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें